वाराणसी. राजकीय आयुर्वेद कालेज एंव महाविद्यालय लगातार सफलता के पथ पर अग्रसर है। चौकाघाट स्थित आयुर्वेद हॉस्पिटल का भवन यूपी में सबसे अच्छा है और अन्य आयुष कालेजों से अच्छी सुविधा यहां पर मिल रही है। कालेज प्रशासन ने एनएबीएच से ग्रेडिंग के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसके चलते दो सदस्यीय टीम यहां पर दो दिवसीय निरीक्षण पर पहुंची है। गुरुवार को टीम के सदस्यों ने अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया है। यदि अस्पताल को ग्रेडिंग मिल जाती है तो यूपी का पहला आयुष अस्पताल बन जायेगा।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी को सीएम योगी ने दिया बड़ा झटका, किया ऐसा काम कि उठने लगे सवाल
नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स(एनएबीएच) की दो सदस्यीय टीम में मुम्बई के डा.अनुराग मित्तल व नई दिल्ली के डा.ऋषिकेश शामिल है। टीम के दोनों सदस्यों अस्पताल का इनडोर, ओपीडी, मिलने वाली सुविधा आदि सभी चीजों का गहनता से निरीक्षण किया है। टीम के सदस्य अभी २२ दिसम्बर को भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधा का जायजा लेने के बाद एनएबीएच को अपनी रिपोर्ट देंगे।
यह भी पढ़े-जिसके कार्यकाल में हुई थी राजघाट पुल पर भगदड़, उनको मिली है कुंभ कराने की जिम्मेदारी
आसान नहीं होता है एनएबीएच से ग्रेडिंग पाना
एनएबीएच से ग्रेडिंग प्राप्त करना आसान नहीं होता है। इसके लिए अस्पताल को सभी मानक पर खरा उतरना होता है। एनएबीएच की दो सदस्यीय टीम अभी आयी है और निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन को व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव देंगे। इसके बाद टीम वापस लौट आयेगी। अस्पताल प्रशासन को सुझाव के अनुसार कार्यशैली में परिवर्तन करना होगा। सभी सुझावों का जब अमल हो जायेगा तब एक बार फिर टीम यहां पर आयेगी। इस बार टीम के निरीक्षण में अस्पताल खरा उतरता है तो एनएबीएच की ग्रेडिंग आयुष अस्पताल को मिल जायेगी। कालेज के प्राचार्य प्रो.एसएन सिंह का कहना है कि हमारे पास क्षमता है इसलिए एनएबीएच से ग्रेडिंग प्राप्त करने में दिक्कत नहीं होगी। यूपी में कोई भी ऐसा आयुष अस्पताल नहीं है जिसे यह ग्रेडिंग मिली है हम लोग ने अपने स्तर से खास पहल की है। एक बार ग्रेडिंग मिल जायेगी तो अस्पताल में मिलनी वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी होना तय है।
यह भी पढ़े:-संस्कृत विश्वविद्यालय में ढोल-नगाड़े संग विभिन्न पदों के लिए 71 प्रत्याशियों ने किया नामांकन