23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पब्लिक प्रॉपर्टी में लगाये हैं प्रचार पोस्टर व बैनर तो नगर निगम करेगा कार्रवाई

जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ बैठक में दिया निर्देश, गोदौलिया से मैदागिन जाने-जाने में टोटो का समय किया गया निर्धारित

less than 1 minute read
Google source verification
DM Kaushal Raj Sharma

DM Kaushal Raj Sharma

वाराणसी. कोचिंग संस्थान व अन्य संस्थानों के पोस्टर पब्लिक प्रॉपर्टी पर लगे हुए मिले तो नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व व्यापारियों के बीच हुई बैठक में कई समस्यों का समधान किया गया। अब प्रतिदिन गोदौलिया से मैदागिन की तरफ दिन में दोपहर दो बजे व इसके बाद मैदागिन से गोदौलिया की तरफ टोटो जा पायेंगे। इस राह पर उनका एक बार में एकल दिशा में ही संचालन होगा।
यह भी पढ़े:-न्यायालय परिसर के भवन से युवा अधिवक्ता ने छत से कूद कर दी जान

बैठक में व्यापारियों ने बिना ढके ही कूड़ा गाड़ी को ले जाने की शिकायत की। कहा कि इससे बदबू फैलती है और कूड़ा भी सड़क पर बिखरता रहता है। इस पर डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी हाल में बिना तिरपाल से ढके हुए कूड़ा गाड़ी न जाये। नाबालिग से टोटो चलवाने की शिकायत पर डीएम ने एसपी ट्रैफिक से कहा कि इस मामले की जांच करायी जाये। दोषी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई हो। गोदौलिया चौराहे पर किसी प्रकार के वाहन खड़े नहीं होने चाहिए। निर्धारित स्टैंड पर ही वाहन खड़ा हो। नगर निगर द्वारा सफेद पट्टी बनायी जाये। इससे ऑटो को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने में सहायता मिलेगी। व्यापारियों ने प्लास्टिक व कैरी बैग की सही ढंग से जांच कराने की मांग की। इस पर डीएम कौशल राज शर्मा ने ऐसे स्थान का चयन करने को कहा। व्यापार मंडल की अन्य समस्याओं को भी डीएम ने गंभीरता के साथ सुना और उसके निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में व्यापार मंडल के प्रमोद अग्रहरी, कविन्द्र जायसवाल, अजीत सिंह बग्गा, घनश्याम जायसवाल आदि व्यापारी नेता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-356 साल में पहली बार महंत आवास की जगह गेस्ट हाउस में होगा काशी विश्वनाथ का तिलकोत्सव