वाराणसी/ रोहनिया. जनसंख्या दिवस पर बुधवार को आदर्श ग्राम नागेपुर में जनसंख्या विस्फोट के खिलाफ जनजागरूकता रैली निकाली गई। लोक समिति व सहयोग संस्था (लखनऊ) के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) पर ‘एक साथ अभियान’ के तहत कृषक प्रशिक्षण केंद्र (पंजाब नेशनल बैंक, नागेपुर) में परिवार नियोजन से मुद्दे पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृषक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक एलएस गुहा ने कहा कि समाज मे परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के कंधों पर ही हैं। एक तरफ हम समाज में महिला और पुरुष को समानता का अधिकार देने की बात कर उन्हें बराबर समझते हैं। दूसरी ओर परिवार नियोजन सेवाएं जिसमें बच्चों मे अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक साधनों के इस्तेमाल के लिए महिलाओं को ही मजबूर किया जाता है।
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के आंकडे कहते हैं कि 2016 में पुरुष नसबंदी केवल 2.75 फीसद थी जबकि महिला नसबंदी 97.25 फीसदी। यह मुद्दा सिर्फ परिवार नियोजन या गर्भ निरोधक साधनों को इस्तेमाल करने का ही नहीं है। वरन माता के स्वास्थ्य का भी है। परिवार नियोजन की सेवाओं के उपयोग न होने की वजह से अनचाहे गर्भ और अनचाहे गर्भपात के कारण बढ़ती महिलाओं की मृत्यु चिन्ता का विषय है। आराजी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी डॉ अजय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सबसे अधिक आबादी वाला राज्य ही नहीं उच्च प्रजनन वाला राज्य भी है प्रदेश में गर्भावस्था एवं प्रसव से संबंधित जटिलताओं के कारण एक लाख जीवित जन्मों में मातृ मृत्यु दर 258 है, जिसके लिए गुणवत्तापरक परिवार नियोजन सेवाओं का अभाव एक महत्वपूर्ण कारक है। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि युवाओं और महिलाओं से जुड़े मुददों पर लोक समिति काम कर रही है। सहयोग संस्था (लखनऊ) के साथ मिलकर ‘एक साथ अभियान’ के अंतर्गत पिछले एक साल से लोगों को परिवार नियोजन में पुरुषों की बराबर भागीदारी के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी युवा एवं पुरूष साथियों ने परिवार नियोजन की जिम्मेदारी स्वयं निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं, पुरुषों और औरतों ने जनजागरूकता रैली निकालकर की। दूसरे चरण में आराजी लाइन ब्लाक के अलग अलग स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, आशा कार्यकर्ता, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि व गांव के युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पुरुषों को परिवार नियोजन पर अपनी भागीदारी निभाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही स्वास्थ्य निरोधक गोलियां, कंडोम समेत परिवार नियोजन से सम्बंधित किट इस्तेमाल करनी की जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर बुद्धु मास्टर, सुनील, अम्बुज पांडेय, रामबली, संदीप, सुरेश, बृजकुमार, आकाश, सूरज, चन्द्रबली, मनीष, अनिता, ममता, सोनी, रामकिंकर कुमार, रामबचन, पंचमुखी, श्यामसुन्दर अमित, संदीप, सूरज, मधुबाला, बेबी, मैनम आदि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत रामबचन ने किया। अध्यक्षता महगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार ने की जबकि संचालन रामबचन ने। श्यामसुंदर मास्टर ने आभार जताया। इससे पूर्व जी. पी. श्रीवास्तव (वित्तीय सलाहकार, पंजाब नेशनल बैंक), मुहीम संस्था की निदेशिका स्वाती सिंह व लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।