
Varanasi News
Varanasi News: स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया। नमामि गंगे और 137 सीईटीएफ बीएन (प्रादेशिक सेना) 39 जीआर गंगा टास्क फोर्स ने यह आयोजन किया। इस दौरान स्वच्छ नदियां-बेहतर कल का सन्देश दिया गया। इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा 2023 के मूल उद्देशय 'कचरा मुक्त भारत-कचरा मुक्त घाट' का आह्वान कर राजघाट से नामोघाट तक पदयात्रा निकाली गयी।
ताकि नदियों की धारा बनी रहे अविरल
इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना तथा नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है। ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों/जल स्रोतों से नई पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर सके।
लोगों को किया गया जागरूक
इस दौरान पदयात्रा निकाली गयी और लोगों को गंगा में कचरा न फेकने की सलाह दी गयी। इसके अलावा गंगा में नहाते समय साबुन और अन्य केमिकल वाली वस्तुओं का इस्तेमाल न करने को लेकर घाट किनारे मौजूद लोगों को जागरूक किया गया।
Published on:
26 Sept 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
