वाराणसी। गदर-2 फेम अनिल शर्मा की नई फिल्म की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में अलग-अलग लोकेशन पर चल रही है। इसमें नाना पाटेकर भी किरदार निभा रहे हैं। पिछले दिनों काशी के दशाश्वमेध घाट के पास हो रही शूटिंग एक दौरान नाना पाटेकर का एक फैन को मारने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद हड़कंप मच गया और ट्विटर पर उन्हें माफी मांगने की सलाह दी जाने लगी। इसी बीच अधिकार सेना के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एफआईआर की मांग की। बुधवार की सुबह वायरल हुए वीडियो पर देर शाम नाना पाटेकर का बयान आ गया, जिसमें उन्होंने इस मामले में माफी मांग ली और कहा कि यह गलती से हुआ आगे कभी नहीं होगा।