24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navaratri : बाबा कीनाराम आश्रम में कन्याएं गई पूजी, पखारे गए भैरव बाबा के पांव

Navaratri : नवरात्रि की नवमी तिथि को कन्या पूजन का विशेष महत्व पुराणों में बताया गया है। कन्या पूजन से साक्षात दुर्गा पूजने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में सभी सनातनी इस दिन कन्या का पूजन करते हैं और उन्हें भोजन ग्रहण करवाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
navratri_kanya_pojan_1.jpg

Navaratri Kanya Pojan in Varanasi

वाराणसी। आस्था और आध्यात्म के शहर बनारस में वासंतिक नवरात्र के अंतिम दिन कन्या पूजन किया गया। वहीं भैरव सवरूपों के पांव पखारे गए। इसी क्रम में गुरुवार को चैत्र-नवरात्र की नवमी तिथि को रविन्द्रपुरी स्थित विश्व विख्यात अघोर पीठ 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' में यहां के पीठाधीश्वर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह तथा अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के दिशा निर्देश में नवकुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन बड़े ही विधि विधान से श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

मां भगवती से आशीर्वाद मांगने का जरिया हैं बाल-कन्याएं

आश्रम से सम्बंधित आचार्य प्रकाश ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाले पर्व नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन बाल-कन्याओं की पूजा के जरिए संकेत स्वरुप में स्थापित मां भगवती से आशीर्वाद मांगा जाता है और श्रद्धापूर्वक उनकी विदाई का कार्यक्रम सम्पादित होता है।

लाला चुनरी ओढ़ा देवी स्वरुप बनायी गयीं थी कन्याएं

कीनाराम आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हीं नन्हीं कुंवारी कन्याओं को लाल-लाल चुनरी ओढ़ायी गयी एवं उनका पूजन अर्चन कर पांव पखारे गये, उन्हें पूड़ी, सब्जी, मिष्ठान, दही और फल आदि प्रसाद का भोग लगाया गया।

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा आश्रम

इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों बाल-कन्याओं से पूजन-अर्चन के बाद आशीर्वाद लिया। साथ ही अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी से भी आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरा आश्रम परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान था।