
Katyayani Devi
वाराणसी. आदि शक्ति के हर रुप में मानव के लिए कल्याण छिपा हुआ है। नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी देवी का दर्शन किया जाता है। बनारस के बांसफाटक पर माता का मंदिर स्थित है। यदि विवाह में बाधा आ रही है तो माता का दर्शन करने से बड़ा फल मिलता है और साल भर के अंदर ही विवाह हो जाता है। गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण जैसा वर पाने के लिए मां कात्यायनी की पूजा की थी।
यह भी पढ़े:-Navratri 2019-मां कुष्मांडा की ऐसे करेंगे पूजा तो बदल जायेगा भाग्य, मां लक्ष्मी का भी मिलेगा आशीर्वाद
बनारस के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं.ऋषि द्विवेदी बताते हैं कि मां कर हर रुप शक्ति से भरा हुआ है। नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी का दर्शन किया जाता है। मां के चार हाथ है ओर चारों हाथों में अभय मुद्दा, वर मुद्दा, तलवार व पुष्प है माता का वाहन सिंह है। मां कात्यायनी देवी का नाम भी विशेष है। जिन युवक व युवती के विवाह में बाधा आ रही है उन्हें माता का दर्शन जरूर करना चाहिए। माता प्रसन्न हुई तो योग्य जीवन साथी मिलता है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि माता की पूजा करने से खास चक्र जागृत हो जाता है यह चक्र जागृत हुआ तो जीवन में आने वाली सारी बाधा खत्म हो जाती है। पृथ्वी पर जब महिषासुर का अत्याचार बढ़ गया था तभी भगवान शिव, विष्णु व ब्रह्मा ने तप किया था उनकी शक्ति से मां कात्यायनी देवी उत्पन्न हुई थी और राक्षस का वध कर पृथ्वी लोक को उससे मुक्ति दिलायी थी। पंडित ऋषि द्विवेदी बताते हैं कि माता को गुड़हल, श्वेत पुष्प, नारियल चुनरी, सफेद बर्फी या पेड़ा चढ़ाया जाता है, जिससे माता प्रसन्न होकर भक्तों को मनचाहा वर देती है। माता को चंदन चढ़ाने से भी वह प्रसन्न हो जाती है।
यह भी पढ़े:-
Published on:
04 Oct 2019 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
