कैंप के द्वितीय चरण में जल संकट- कारण और निवारण विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैडेटों ने खुल कर अपनी बात कही। निर्णायक मंडल ने सीनियर वर्ग में अल्फा कंपनी की सीमा पटेल व डेल्टा कंपनी के राम लखन सोनी को उपविजेता घोषित किया। जबकि जूनियर वर्ग में राघवेन्द्र पाण्डेय को विजेता व गोविन्द कुमार साहनी को उपविजेता घोषित किया गया। कैंप के तृतीय सत्र में डा.एके श्रीवास्तव ने कैडेटों को तनाव प्रबंधन के टिप्स दिये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी ले.कर्नल नंदा वल्लभ, दंडाधिकारी कैप्टर ओम प्रकाश सिंह, ट्रेनिंग आफिसर प्रवीण कुमार, डा.अरविंद सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।