13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर जल संरक्षण का दिया संदेश

पानी के बिना जीवन संभव नहीं, जानिए क्या है मामला

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Jun 16, 2016

Up Collage

Up Collage

वाराणसी. यूपी कालेज में 100 बटालियन के संंयुक्त वार्षिक शिविर के तहत गुरुवार को एनसीसी कैडेटों ने कालेज से जल संरक्षण का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल कैडेटों ने बताया कि किस तरह जल का अनमोल होता है यदि हम समय रहते नहीं चेते तो मानव जीवन पर संकट छा जायेगा।
कैडेटों ने कहा कि प्रकृति की अनमोल विरासत जल है। पिछले कुछ समय से वर्षा कम हो रही है, जिसके चलते इस बार भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा है। देश के कई हिस्सों में सूखा पड़ गया है और आदमी व जानवार दोनों को जान जा रही है। सभी लोगों को समझना होगा कि बिना पानी के कुछ नहीं हो सकता है। कैडेटों ने कहा कि बारिश आने वाली है यदि हम जल के महत्व को समझते हुए वर्षा के जल को संरक्षित करे तो पानी के संकट से मुक्ति पायी जा सकती है। कैंप कमांडेंट कर्नल बहादुर सिंह ने कहा कि मनुष्यों के लिए आने वाले समय में जल संकट सबसे बड़ा संकट होगा। यदि हम अभी से जल संरक्षण पर ध्यान देगे तो जल संकट से मुक्ति पायी जा सकती है।
सीमा व राम लखन ने मारी बाजी
कैंप के द्वितीय चरण में जल संकट- कारण और निवारण विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैडेटों ने खुल कर अपनी बात कही। निर्णायक मंडल ने सीनियर वर्ग में अल्फा कंपनी की सीमा पटेल व डेल्टा कंपनी के राम लखन सोनी को उपविजेता घोषित किया। जबकि जूनियर वर्ग में राघवेन्द्र पाण्डेय को विजेता व गोविन्द कुमार साहनी को उपविजेता घोषित किया गया। कैंप के तृतीय सत्र में डा.एके श्रीवास्तव ने कैडेटों को तनाव प्रबंधन के टिप्स दिये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी ले.कर्नल नंदा वल्लभ, दंडाधिकारी कैप्टर ओम प्रकाश सिंह, ट्रेनिंग आफिसर प्रवीण कुमार, डा.अरविंद सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image