22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET Result 2023 : काशी की भावना श्रीवास्तव ने दस दिन की तैयारी में किया NEET क्वालीफाई, कहा-नहीं मिला MBBS तो फिर करूंगी ट्राई

NEET Result 2023 : वाराणसी की भावना ने बताया कि नीट एग्जाम में तैयारी में मेरे बड़े भाई ने भी मदद की, जब भी कहीं अटकी तो उसने संभाला और उसका सल्यूशन भी बताया, जिसका परिणाम है कि कम समय में मैंने नीट क्वालीफाई कर लिया।

2 min read
Google source verification
NEET Result 2023

NEET Result 2023

NEET Result 2023 : नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस वर्ष नीट परीक्षा में उत्तर प्रदेश के छात्रों ने अपना डंका बजवाया है। इसी क्रम में काशी की होनहार भावना श्रीवास्तव ने दस दिन की कठिन तैयारी के बाद नीट परीक्षा 2023 में क्वालीफाई कर अपने माता-पिता के साथ स्कूल का नाम बढ़ाया है। भावना काशी के संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी की स्टूडेंट हैं। इसी वर्ष उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है।

बचपन से संजोया है डॉक्टर बनने का ख्वाब

भावना श्रीवास्तव ने patrika.com को बताया कि उनका बचपन का ख्वाब है डॉक्टर बन समाज की सेवा करना। इसे लक्ष्य रखते हुए इंटर की परीक्षा समाप्त होते ही नीट की तैयारियों में जुट गई। नीट की परीक्षा को दस दिन ही बचे थे जब मैंने सही से तैयारी शुरू की, इन दस दिनों की तैयारी के बाद मैंने मई माह में नीट की परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद आए रिजल्ट ने मुझे हतप्रभ कर दिया क्योंकि इतने कम समय में मैंने नीट क्वालीफाई कर लिया था और मेरे रिजल्ट पर क्वालीफाई शो कर रहा था।

इसी वर्ष पास किया है इंटर

भावना के पिता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बेटी ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से पास की है। परीक्षा पास करने के बाद बिटिया ने कहा कि नीट का एग्जाम देना है और वह फार्म भर चुकी है। इसपर उसे तैयारी करने के लिए मैटेरियल। दस दिनों में भावना ने 14 से 15 घंटे पढ़ाई कर नीट का एग्जाम दिया था हम सभी को आशा नहीं थी, लेकिन जब परिणाम आए तो सभी भावना की लगन और मेहनत के कायल हो गए। भावना की मां अनीता श्रीवास्तव गृहणी हैं।

यूट्यूब से की तैयारी

भावना ने बताया कि उसने यूट्यूब पर नीट एग्जाम की तैयारी की। इस तैयारी में यूट्यूब पर दिए गए मैटेरियल काफी कारगर साबित हुए और जब एग्जाम हाल पहुंची तो वहां सवाल वही आये जो मै यूट्यूब क्लॉसेज से पढ़कर गई थी। इससे मुझे फायदा मिला और मैंने क्वालीफाई कर लिया।

नहीं मिला MBBS तो फिर करूंगी ट्राई

भावना ने बताया कि दस दिन में तैयारी कर नीट क्वालीफाई किया है। ऐसे में सिर्फ 58 प्रतिशत ही अंक आए हैं। यदि काउंसलिंग में MBBS में नहीं होता है तो बीएससी की पढ़ाई के साथ ही साथ एक बार फिर नीट की तैयारी करूंगी।