scriptपीएम मोदी के गृहराज्य से संसदीय क्षेत्र से जुड़ेगी एक और कड़ी, जल्द शुरू होगी वाराणसी-गुजरात के बीच नई ट्रेन | New train between Varanasi to Gujarat will start soon | Patrika News

पीएम मोदी के गृहराज्य से संसदीय क्षेत्र से जुड़ेगी एक और कड़ी, जल्द शुरू होगी वाराणसी-गुजरात के बीच नई ट्रेन

locationवाराणसीPublished: Jul 16, 2021 02:16:37 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

New train between Varanasi to Gujarat will start soon- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गृहराज्य से संसदीय क्षेत्र से एक और कड़ी जुड़ने जा रही है। जल्द ही वाराणसी और गांधीनगर (गुजरात) के बीच नई ट्रेन (वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस) चलेगी। शुक्रवार को पीएम मोदी इस ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया।

New train between Varanasi to Gujarat will start soon

New train between Varanasi to Gujarat will start soon

वाराणसी. New train between Varanasi to Gujarat will start soon. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गृहराज्य से संसदीय क्षेत्र से एक और कड़ी जुड़ने जा रही है। जल्द ही वाराणसी और गांधीनगर (गुजरात) के बीच नई ट्रेन (वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस) चलेगी। शुक्रवार को पीएम मोदी इस ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और जल्द की काशीवासियों को इसकी सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद, उज्जैन, बीना, झांसी, प्रयागराज के रस्ते अगले दिन शनिवार को शाम 5.40 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पहुंचेगी। नई साप्ताहिक ट्रेन के लिए गुरुवार शाम रेलवे बोर्ड ने सम्बन्धित क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी कर दिया। ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर कराया जाएगा।
हर बुधवार चलेगी ट्रेन

वाराणसी -गांधीनगर एक्सप्रेस हर बुधवार को नियमित रूप से चलेगी। गाड़ी संख्या भी जारी कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या – 22467 वाराणसी जंक्शन से शाम 3.15 बजे चलेगी। अगले दिन गुरुवार को शाम 3.20 बजे गांधीनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या – 22468 गांधी नगर स्टेशन से गुरुवार को रात11.15 बजे प्रस्थान करेगी। शुक्रवार को रात 11.30 बजे कैंट स्टेशन पर आगमन होगा। प्रयागराज, गोविंदपुरी, झांसी, बीना, संत हरिदासनगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद व अहमदाबाद स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव होगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x82qabc
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो