24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी से नई दिल्ली के बीच 30 मार्च से एक और ट्रेन, एक महीने तक चलेगी मंडुआडीह-नई दिल्ली-मंडुआडीह

30 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है ट्रेन प्रतापगढ़, लखनऊ, मुदाराबाद के रास्ते जाएगी नई दिल्ली वाराणसी से नई दिल्ली के लिये नई ट्रेन की सौगात, ट्रायल के तौर पर एक माह के लिये चलाई जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
t trains

railway

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी है। वाराणसी से नई दिल्ली के लिये एक और ट्रेन चलने जा रही है। फिलहाल इस ट्रेन को एक महीने के लिये ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन 30 मार्च से 30 अप्रैल तक वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से जंघई के रास्ते प्रतापगढ़, लखनऊ होते हुए नई दिल्ली जाएगी। ट्रेन में 4 जनरल, 11 स्लीपर, 3 थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी और एक फर्स्ट एसी के साथ ही एक एसी फर्स्ट कम सेकेंड क्लास कोच होंगे।


ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही यह ट्रेन नियमित भी की जा सकती है, लेकिन इसपर अंतिम फैसला रेलवे करेगा। वाराणसी के मंडुआडीह से एक महीने तक चलाए जाने के लिये प्रस्तावित 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 30 जून यानि मंगलवार रोजाना 01.30 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 5.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से रोजाना सुबह 11.35 बजे छूटकर भोर में 04.50 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी।


ट्रेन सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, सुरियावां, जंघई, बादशाहपुर, दांदूपुर, प्रतापगढ़, अन्तू, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, बछरावां, लखनऊ, सण्डीला, बालामऊ, हरदोई, अंझी शाहाबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, पिलखुआ तथा गाजियाबाद होकर नई दिल्ली जाएगी।