
railway
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी है। वाराणसी से नई दिल्ली के लिये एक और ट्रेन चलने जा रही है। फिलहाल इस ट्रेन को एक महीने के लिये ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन 30 मार्च से 30 अप्रैल तक वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से जंघई के रास्ते प्रतापगढ़, लखनऊ होते हुए नई दिल्ली जाएगी। ट्रेन में 4 जनरल, 11 स्लीपर, 3 थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी और एक फर्स्ट एसी के साथ ही एक एसी फर्स्ट कम सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही यह ट्रेन नियमित भी की जा सकती है, लेकिन इसपर अंतिम फैसला रेलवे करेगा। वाराणसी के मंडुआडीह से एक महीने तक चलाए जाने के लिये प्रस्तावित 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 30 जून यानि मंगलवार रोजाना 01.30 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 5.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से रोजाना सुबह 11.35 बजे छूटकर भोर में 04.50 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी।
ट्रेन सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, सुरियावां, जंघई, बादशाहपुर, दांदूपुर, प्रतापगढ़, अन्तू, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, बछरावां, लखनऊ, सण्डीला, बालामऊ, हरदोई, अंझी शाहाबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, पिलखुआ तथा गाजियाबाद होकर नई दिल्ली जाएगी।
Published on:
27 Mar 2021 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
