21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया से पहले प्रतापगढ़ में बजता था, इस खान का डंका  

पांच बार रहे रहे विधायक, जानिए पूरी कहानी... 

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Sep 17, 2016

raja bhaiya-niaz hasan

raja bhaiya-niaz hasan

Jyoti Gupta
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में आज भले ही राजा भैया का डंका बजता है साथ ही ऐसा दावा किया जाता है कि इनका तिलिस्म तोड़ने में विपक्षी दल असफल रहे हों, पर एक समय था जब प्रताप गढ़ के कुंडा विधान सभा क्षेत्र में नियाज हसन खान का राज चलता था। मिली जानकारी के अनुसार खान साहब इस क्षेत्र सेपांच बार विधायक रह चुके हैं।

जब भी प्रतापगढ़ की बात की बात की जाती है तो भले ही अब रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम अपने आप जेहन में आ जाता है, पर इनसे पहले प्रतापगढ़ में रियाज खान के चर्चे चारों तरफ मशहूर थे। राजा भैया ने तो वर्ष 1993 में हुए विधानसभा चुनाव से कुंडा की राजनीति में कदम रखा और तब से वह लगातार अजेय बने हुए हैं, वहीं हसन भी 1962 से लेकर 1989 तक कुंडा से कई बार विधायक चुने गए।


कौन थे नियाज खान
नियाज हसन खान कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक थे जो राजा भैया के क्षेत्र कुंडा से कई बार विधान सभा अध्यक्ष चुने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार नियाज का जन्म गढ़ी समदाबाद, प्रतापगढ़ में 11 अक्टूरबर, 1918 को हुआ था, तब इनके पिता खान बहादुर अली हसन खानको पता नहीं था कि छोटे खान इतनी तरक्की करेंगे। नियाज ने इलाहाबाद यूनिवरसिटी से बीए, एलएलबी की पढ़ाई पूरी की, इस दौरान स्वातन्त्रयता आन्दोललन में भाग लिया और कई बार जेल भी गए। 10 मार्च, 2007 में नियाज के देहांत होने के बाद इनके बेटे ताहिर हसन 1993 में कुंडा से चुनाव लड़े लेकिन तब तक राजा भैया राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके थे और ताहिर को उनसे करारी हार का सामना करना पड़ा का सामना करना पड़ा।

इन पदों पर किया कार्य
नियाज खान को कुंडा में 1962 से 1967 , 1967 से 1969, 1974 से 1977, 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक जीत मिली। साथ ही इनके काम काबिले तारीफ रहा।



1962- तीसरी विधान सभा के सदस्यक (पहली बार) निर्वाचित
1967- चौथी विधान सभा के सदस्यय (दूसरी बार) निर्वाचित
1969- प्रदेश अध्यसक्ष, कांग्रेस (संगठन)
1974- छठी विधान सभा के सदस्य (तीसरी बार) निर्वाचित
1980- आठवीं विधान सभा के सदस्य‍ (चौथी बार) निर्वाचित
1980- 1982 मंत्री, उद्योग (श्री विश्व नाथ प्रताप सिंह मंत्रिमण्डऔल)
1984- उपाध्यवक्ष, योजना आयोग
1985- नौवीं विधान सभा के सदस्यय (पांचवी बार) निर्वाचित
1985- अध्यक्ष, उत्तयर प्रदेश विधान सभा






ये भी पढ़ें

image