नियाज हसन खान कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक थे जो राजा भैया के क्षेत्र कुंडा से कई बार विधान सभा अध्यक्ष चुने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार नियाज का जन्म गढ़ी समदाबाद, प्रतापगढ़ में 11 अक्टूरबर, 1918 को हुआ था, तब इनके पिता खान बहादुर अली हसन खानको पता नहीं था कि छोटे खान इतनी तरक्की करेंगे। नियाज ने इलाहाबाद यूनिवरसिटी से बीए, एलएलबी की पढ़ाई पूरी की, इस दौरान स्वातन्त्रयता आन्दोललन में भाग लिया और कई बार जेल भी गए। 10 मार्च, 2007 में नियाज के देहांत होने के बाद इनके बेटे ताहिर हसन 1993 में कुंडा से चुनाव लड़े लेकिन तब तक राजा भैया राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके थे और ताहिर को उनसे करारी हार का सामना करना पड़ा का सामना करना पड़ा।