2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइओवर के नीचे सजेगा नाइट मार्केट, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की CM से मांग, ऐसा बने सिस्टम कि काशीवासियों को मिले लाभ

बनारस के कैंट व चौकाघाट फ्लाइओवर के नीचे नाइट मार्केट की योजना जल्द मूर्त रूप लेने वाली है। इसके तहत वहां रातभर बाजार संचालित होगा। बनारस से बाहर से आने वाले, इस मार्केट में पूरी रात खास बनारसी खाद्य पदार्थों के स्वाद चख पाएंगे। योजना भले मूर्त रूप लेने वाली है इसी बीच छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर मांग की है कि नाइट मार्केट की दुकानें काशीवासियों को मुहैया कराई जाएं ताकि उनका लाभ हो सके।

3 min read
Google source verification
वाराणसी में फ्लाइओवर के नीचे नाइट मार्केट

वाराणसी में फ्लाइओवर के नीचे नाइट मार्केट

वाराणसी. इंदौर की तर्ज पर अब वाराणसी में कैंट और चौकाघाट फ्लाइओवर के नीचे नाइट मार्केट लगेगा। काशीवासी हों या बाहर से आने वाले पर्यटक, इस मार्केट में पूरी रात खास बनारसी लज्जतदार व्यंजनो का लुत्फ उठा सकेंगे। बताया जा रहा है कि योजना के तहत प्रथम चरण में 54 दुकानें बनाई गई हैं। इस संबंध में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर मांग की है कि ऐसी व्यवस्था हो कि नाइट मार्केट की दुकानें काशीवासियों को मिले सके, ताकि वो अपनी आजीविका अच्छी तरह से चला सकें।

दो किमी क्षेत्र में विकसित है नाइट मार्केट

जानकारी के मुताबिक फ्लाइओवर के नीच करीब दो किलोमीटर क्षेत्र में ये नाइट मार्केट बना है। बताया जा रहा है कि इस मार्केट की दुकानों में तरह-तरह के बनारसी व्यंजन का जायका मिलेगा। साथ ही रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली सामग्री भी मिलेगा। इतना ही नहीं दवा की दुकानें भी होंगी। ट्रेवेल्स, अंडर गारमेंट बैग, मोबाइल रिचार्ज आदि की दुकानें भी होंगी। सबसे अहं कि काशी विश्वनाथ मंदिर के टिकट काउंटर भी होंगे।

मिलेगी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक झलक
स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से चौकाघाट से लहरतारा तक फ्लाईओवर में लगे पिलर को इंद्रधुनषी कलर दिया गया है। कई रंगों में पिलरों व नीचे के बीम के साथ ही रेलिंग को रंगा गया है। रात की दुधिया रोशनी में इन रंगों के चलते पिलर सतरंगी नजर आने लगे हैं। हर पिलर पर काशी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक झलक भी दिख रही है। कहीं गंगा घाट तो कहीं, मंदिर की आकृति बनाई गई है। संत कबीर की तस्वीर भी उकेरी गई है।

सुरक्षा को पुलिस की तैनाती
सुरक्षा के लिहाज से पूरा बाजार खुफिया निगरानी की जद में होगा। इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से सिटी कमांड सेंटर से ही पूरे बाजार की निगरानी होगी। साथ ही पुलिस पिकेट भी होगा। जाम से निजात के लिए तीन स्थान पर पार्किंग का इंतजाम भी किया जा रहा है। पार्क के साथ ही खूबसूरती के लिए अन्य कार्य कराए जाएंगे।

मार्केट निजी एजेंसी को सुपुर्द करने की तैयारी का विरोध

बता दें कि इस नाइट मार्केट में दुकान पाने के लिए काशीवासी भी लालायित हैं। आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। वो खुद के नाम से दुकान आवंटित कराना चाहते हैं। इस बीच छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह का कहना है कि स्थानीय प्रशासन के स्तर से ये चर्चा चलाई जा रही है कि बनी हुई दुकानों को निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा।

मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

शैलेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर मांग की है कि निजी एजेंसी के जरिए से दुकानों को संचालित करने का फैसला इस योजना को कुछ लोगों तक ही सीमित कर देगा। इससे काशी की जनता, काशी के छोटे व्यापारी जो टकटकी लगाए इस योजना के इंतजार में बैठे हैं वह इस योजना से लाभ से वंचित हो जाएंगे। ऐसे में अनुरोध है कि आप इसमें हस्तक्षेप करते हुए इस योजना में प्राइवेट कंपनियों के आगमन पर पूर्ण रोक लगाएं और जिला प्रशासन वाराणसी नगर निगम, वाराणसी स्मार्ट सिटी को यह निर्देशित करें कि चौकाघाट लहरतारा पुल के नीचे बने नाइट मार्केट को अधिक से अधिक ईमानदारी के साथ काशी की उस जनता को देने का कार्य करें जिसे इस योजना की सबसे ज्यादा जरूरत है। जो गरीबी व बेरोजगारी से परेशान है जिनके जिंदगी के अंधियारे इस रोशनी नुमा दुकान से दूर हो सकते हैं।