24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक अजय राय को नहीं मिलेगी सरकारी सुरक्षा, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

मुख्तार अंसारी से जताया था अपनी जान को खतरा बाहुबली मुख्तार अंसारी पर अजय राय के भाई की हत्या का है आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
Ajai rai

अजय राय

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. पिछले दिनों योगी सरकार ने पिछले दिनों पूर्व विधायक कांग्रेस नेता अजय राय की सुरक्षा हटा दी थी, जिसको लेकर हो हल्ला मचा था। अब सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि अजय राय को सरकारी सुरक्षा नहीं मिलेगी।

मंडलीय सुरक्षा समिति का मानना है कि अब पूर्व विधायक के जीवन को असुरक्षा महसूस नहीं की जा रही। ऐसे में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने का कोई औचित्य नहीं। जब वह कोर्ट में उपस्थित होने के लिये जाएंगे तो उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी। इस संबंध में वाराणसी के वरुणा पार डीसीपी की ओर से एमपी एमएलए कोर्ट इलाहाबाद को पत्र भेजकर अवगत भी करा दिया गया है।

बताते चलें कि अजय राय ने कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी से जान का खतरा बताया था। उन्होंने कहा थाा कि वह अपने भाई अवधेश राय की हत्या के गवाह हैं, इसलिये उनकी जान को खतरा है। बताते चलें कि अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर है।