27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिकर किंग जवाहर जायसवाल के होटल रमाड़ा पर कुर्की का नोटिस चस्पा

पडरौना चीनी मिल के बकाये से जुड़ा है प्रकरण। मंगलवार शाम तक की मोहलत, पैसा न दिया तो कुर्क होगा होटल।

2 min read
Google source verification
सपा के पूर्व सांसद के होटल पर नोटिस चस्पा करते  अफसर

सपा के पूर्व सांसद के होटल पर नोटिस चस्पा करते अफसर

वाराणसी. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्वांचल के लिकर किंग जवाहर जायसवाल पर योगी आदित्यनाथ सरकार की भ्रृकुटी तन गई है। पहले उनके होटल पर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष ने बुल्डोजर चलवा दिया। उस घटना के अभी कुछ ही दिन बीते थे कि सोमवार को पडरौना पुलिस व प्रशासन ने कैन्टोन्मेंट क्षेत्र स्थित उसी होटल पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। मामला पडरौना चीनी मिल के बकाये का है। प्रशासन ने नोटिस के मार्फत होटल संचालक को मंगलवार शाम तक की मोहलत दी है। नियत अवधि में पूरी रकम न जमा करने पर होटल कुर्क कर दिया जाएगा। यह जेएचवी शुगर मिल के बकाये से जुड़ा हुआ है।

सोमवार की शाम रमाडा होटल पहुंचे अधिकारियों में एसडीएम पडरौना अजय नारायण सिंह, तहसीलदार पडरौना, सीओ पडरौना, थानाध्यक्ष पडरौना सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की कंपनी के खिलाफ तकरीबन 46.8 करोड़ का बकाया है। अधिकारियों ने बताया कि इस बकाया राशि के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। तय समय में बकाया राशि का भुगतान ना होने पर जवाहर सेठ की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले वाराणसी विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष पुलकित खरे ने जब अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया था तब जवाहर जायसवाल के कैन्टोंन्मेंट क्षेत्र स्थित होटल रमाडा का वह हिस्सा जो वरुणा नदी पर कब्जा कर बनाया गया था उसे ढाह दिया था। यही नहीं डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने भी जब विभिन्न होटलों के किचेन सहति अन्य मामलों में छापामारी की थी तब भी रमाडा होटल को नोटिस जारी किया गया था। अब सबसे बड़ी कार्रवाई सोमवार मकर संक्रांति को हुई जब पडरौना पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। बता दें कि जहरीली शराब के मामले में जब बनारस के सोयेपुर में 28 लोगों की मौत हुई थी, उस मामले में जवाहर जायसवाल को आरोपी बनाया गया था। वह लंबे समय तक कारावास में रहे।