
सपा के पूर्व सांसद के होटल पर नोटिस चस्पा करते अफसर
वाराणसी. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्वांचल के लिकर किंग जवाहर जायसवाल पर योगी आदित्यनाथ सरकार की भ्रृकुटी तन गई है। पहले उनके होटल पर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष ने बुल्डोजर चलवा दिया। उस घटना के अभी कुछ ही दिन बीते थे कि सोमवार को पडरौना पुलिस व प्रशासन ने कैन्टोन्मेंट क्षेत्र स्थित उसी होटल पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। मामला पडरौना चीनी मिल के बकाये का है। प्रशासन ने नोटिस के मार्फत होटल संचालक को मंगलवार शाम तक की मोहलत दी है। नियत अवधि में पूरी रकम न जमा करने पर होटल कुर्क कर दिया जाएगा। यह जेएचवी शुगर मिल के बकाये से जुड़ा हुआ है।
सोमवार की शाम रमाडा होटल पहुंचे अधिकारियों में एसडीएम पडरौना अजय नारायण सिंह, तहसीलदार पडरौना, सीओ पडरौना, थानाध्यक्ष पडरौना सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की कंपनी के खिलाफ तकरीबन 46.8 करोड़ का बकाया है। अधिकारियों ने बताया कि इस बकाया राशि के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। तय समय में बकाया राशि का भुगतान ना होने पर जवाहर सेठ की संपत्ति कुर्क की जाएगी।
बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले वाराणसी विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष पुलकित खरे ने जब अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया था तब जवाहर जायसवाल के कैन्टोंन्मेंट क्षेत्र स्थित होटल रमाडा का वह हिस्सा जो वरुणा नदी पर कब्जा कर बनाया गया था उसे ढाह दिया था। यही नहीं डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने भी जब विभिन्न होटलों के किचेन सहति अन्य मामलों में छापामारी की थी तब भी रमाडा होटल को नोटिस जारी किया गया था। अब सबसे बड़ी कार्रवाई सोमवार मकर संक्रांति को हुई जब पडरौना पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। बता दें कि जहरीली शराब के मामले में जब बनारस के सोयेपुर में 28 लोगों की मौत हुई थी, उस मामले में जवाहर जायसवाल को आरोपी बनाया गया था। वह लंबे समय तक कारावास में रहे।
Published on:
15 Jan 2018 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
