3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU अस्पताल में अब दिन भर कराएं इलाज, देखें टाइम टेबुल…

मरीजों की सुविधा के लिए बीएचयू प्रशासन ने लिया है बड़ा फैसला। पत्रिका ने आठ मई को चलाई थी खबर, जताई थी संभावना।

2 min read
Google source verification
बीएचयू अस्पताल

बीएचयू अस्पताल

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सरसुंदर लाल चिकित्सालय में अब दिन भर इलाज हो सकेगा। मरीजों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। हालांकि इसका फैसला काफी पहले ले लिया गया था, तब पत्रिका से बातचीत में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी उपाध्याय ने बताया था कि दूर दराज से आने वाले मरिजों को होने वाली दुश्वारियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब यह सुविधा दो जुलाई से लागू हो जाएगी। बता दें कि पत्रिका ने आठ मई को इस आशय की खबर चलाई थी, जिसमें चिकित्सा अधीक्षक ने बताया था कि सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से सरसुंदर लाल चिकित्सालय आने वाले मरीजों को पहले से ज्यादा समय मिल सकेगा परामर्श, ब्लड जांच और आपरेशन के लिए।

ये है नया टाइम टेबुल

चिकित्साधीक्षक की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए पूरा टाइम टेबुल गुरुवार को जारी कर दिया। इसके तहत अब सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ओपीडी में दिखाया जा सकता है। इसी अवधि में आपरेशन भी होंगे। मरीज अपना पंजीकरण सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक करा सकेंगे। यही नहीं ब्लड सेंपुर कलेक्शन का काम सुबह आठ से शाम छह बजे तक होगा।

इन समयावधि में मिलेगी छात्रों व स्टाफ को ओपीडी सुविधा

उन्होंने बताया कि बीएचयू स्टाफ और विद्यार्थी दो चरण में ओपीडी में अपने को दिखा सकते हैं। एक दोपहर 12 से एक तथा दोबारा शाम तीन से चार बजे के बीच। इस दौरान सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

भोजनावकाश के लिए आधे घंटे तय, नहीं बंद होगी ओपीडी

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ के लिए आधे घंटा का भोजनावकाश होगा। वे दोपहर बाद एक से दो बजे के बीच बारी-बारी से भोजनावकाश के लिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान भी ओपीडी बंद नहीं होगी।

इन दिनों बंद रहेगी ओपीडी, ओटी

चिकित्साधीक्षक के अनुसार गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद-उल-फितर, स्वतंत्रता दिवस, ईद-उल- जुहा (बकरीद), श्री कृष्ण जन्माष्टमी, मोहर्रम, महात्मा गांधी जयंत, दशहरा, दीपावली, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (मोहम्मद साहब की जयंती), गुरुनानक जयंती, क्रिसमस, होली और वसंत पंचमी को ओपीडी और ओटी बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें- पूर्वाचल के एम्स में मरीजों के लिए बढाई जा रही है यह सुविधा, अब मिलेगी ज्यादा राहत


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग