25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब श्री काशी विश्वनाथ का वर्चुअल दर्शन और सजीव प्रसारण

-वीडियो क्रांफ्रेंसिंग से देश ही नहीं विदेशों में भी देख सकेंगे विश्वनाथ मंदिर में होने वाले रुद्राभिषेक-सकलडीहा, चंदौली स्थित श्री कालेश्वर नाथ मंदिर सौंदर्यीकरण होगा

2 min read
Google source verification
काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी. श्री काशी विश्वनाथ का सजीव प्रसारण और वर्चुअल दर्शन करने की मिलेगी सुविधा। इतना ही नहीं विश्वनाथ मंदिर में होने वाले रुद्राभिषेक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से देश-विदेश में रह रहे श्रद्धालु देख सकेंगे। यह निर्णय रविवार को कमिश्नरी सभागार में हुई श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद एवं श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक में चंदौली के सकलडीहा में स्थित कालेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित हुआ।
बैठक में फैसला लिया गया कि देश-विदेशों में रहने वाले श्रद्धालुओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग से रुद्राभिषेक देखने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही विश्वनाथ जी के वर्चुअल दर्शन व सजीव प्रसारण का लाभ भी मिलेगा। बताया गया कि इससे मंदिर के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के वित्तीय वर्ष 2018-19 चालू वर्ष 2019-20 की आय-व्यय पर चर्चा एवं अनुमोदन की कार्यवाही हुई। इस वित्तीय वर्ष में हेल्प डेस्क से 6 करोड़ रुपए अतिरिक्त आय प्राप्त होना प्रस्तावित है। अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत न्यास निधि से अर्जित किए गए भवनों/स्थलों का उपयोग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण हेतू किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। मंदिर न्यास एवं गंगा दर्शन अतिथिगृह के बीच एक पैकेज श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध होगा। मंदिर दर्शन, गंगा आरती व अतिथि गृह में ठहरने, क्रूज से घाटों के दर्शन, प्रसाद की व्यवस्था आदि की सुगम, सरल व सुविधाजनक व्यवस्थाओं के विभिन्न पैकेज पर वार्ता व अनुमोदन हुआ। पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को अधिकाधिक सुविधा युक्त श्री काशी विश्वनाथ दर्शन पर जोर दिया गया। साथ ही मंदिर के आस-पास क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के घूमने पर रोक लगाने का निर्णय हुआ। बैठक में मंदिर व्यवस्था के कार्मिकों के मामलों पर भी विचारोपरांत निर्णय लिए गए।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने मंदिर परिसर व एप्रोच एरिया में विशेष साफ-सफाई पर जोर दिया तथा आवश्यकतानुसार आउटसोर्सिंग से कार्य का सुझाव दिया।

न्यास परिषद की बैठक की अध्यक्षता आचार्य अशोक द्विवेदी तथा विशिष्ट क्षेत्र परिषद की बैठक अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव न्याय,दिनेश सिंह, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।