23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजी की मजार पर सजदा करने पर ओम प्रकाश राजभर का फूंका पुतला, कहा समाज की बस्तियों में आएंगे तो ईंट-पत्थर मार कर भगा देंगे

सैय्यद सालार मसूद गाजी की मजार पर सजदा करने का मसला वाराणसी में भी तूल पकड़ लिया है। वाराणसी में सर्किट हाउस के समीप राजभर समाज के युवकों ने सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूंका और संकल्प लिया कि अगर ओम प्रकाश राजभर समाज की बस्तियों में आएंगे तो ईंट-पत्थर मार कर उन्हें भगा दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Om Prakash Rajbhar's effigy was burnt after prostrate at Ghazi's tomb

Om Prakash Rajbhar's effigy was burnt after prostrate at Ghazi's tomb

वाराणसी. सैय्यद सालार मसूद गाजी की मजार पर सजदा करने का मसला वाराणसी में भी तूल पकड़ लिया है। वाराणसी में सर्किट हाउस के समीप राजभर समाज के युवकों ने सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूंका और संकल्प लिया कि अगर ओम प्रकाश राजभर समाज की बस्तियों में आएंगे तो ईंट-पत्थर मार कर उन्हें भगा दिया जाएगा। लोगों ने आक्रोश जताया कि महाराजा सुहलदेव राजभर का अपमान करने वाले नेता कभी भी राजभर समाज के नेता नहीं हो सकते। राजभर समाज के युवकों ने ओम प्रकाश और ओवैसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

महाराजा सुहलेदव का अपमान करने वाले को राजभर समाज सिखाएगा सबक

लोगों ने नारेबाजी कर कहा कि महाराजा सुहलदेव के नाम की कसमें खाने वाले ओम प्रकाश राजभर आखिरकार देश को लूटने वाले गाजी की मजार पर सजदा करने कैसे चले गए। अब वह राजभर समाज के लोगों के बीच कौन सा मुंह लेकर आएंगे। क्या राजभर समाज ने उन्हें इसलिए नेता बनाया था। उन्होंने चेतावनी दी कि महाराजा सुहलेदव का अपमान करने वाले को राजभर समाज बड़ा सबक सिखाएगा।

ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण ड्राफ्त तैयार, दो बच्चे वाले दंपत्ति को प्रमोशन की सुविधा, एक संतान पर सरकारी नौकरियों में मिलेगी प्राथमिकता

ये भी पढ़ें: छुट्टी लेकर हुए 'लापता', होटल में महिला कांस्टेबल के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े गए सीओ, सस्पेंड