
Om Prakash Rajbhar's effigy was burnt after prostrate at Ghazi's tomb
वाराणसी. सैय्यद सालार मसूद गाजी की मजार पर सजदा करने का मसला वाराणसी में भी तूल पकड़ लिया है। वाराणसी में सर्किट हाउस के समीप राजभर समाज के युवकों ने सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूंका और संकल्प लिया कि अगर ओम प्रकाश राजभर समाज की बस्तियों में आएंगे तो ईंट-पत्थर मार कर उन्हें भगा दिया जाएगा। लोगों ने आक्रोश जताया कि महाराजा सुहलदेव राजभर का अपमान करने वाले नेता कभी भी राजभर समाज के नेता नहीं हो सकते। राजभर समाज के युवकों ने ओम प्रकाश और ओवैसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महाराजा सुहलेदव का अपमान करने वाले को राजभर समाज सिखाएगा सबक
लोगों ने नारेबाजी कर कहा कि महाराजा सुहलदेव के नाम की कसमें खाने वाले ओम प्रकाश राजभर आखिरकार देश को लूटने वाले गाजी की मजार पर सजदा करने कैसे चले गए। अब वह राजभर समाज के लोगों के बीच कौन सा मुंह लेकर आएंगे। क्या राजभर समाज ने उन्हें इसलिए नेता बनाया था। उन्होंने चेतावनी दी कि महाराजा सुहलेदव का अपमान करने वाले को राजभर समाज बड़ा सबक सिखाएगा।
Published on:
10 Jul 2021 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
