19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2022 के पहले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन को उमड़ा जनसमूह

New Year 2022 के पहले दिन काशी में जहां एक ओर बाबा धाम में समवेत शंखनाद का विश्वरिकार्ड बनाया गया। वहीं आमजनों ने बाब विश्वनाथ के दरबार में जा कर इस नए साल में अपने, परिवार और समाज तथा राष्ट्र के लिए मंगलकामना की। इस मौके पर शहर के हृदय स्थल गोदौलिया से बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

2 min read
Google source verification
काशी विश्वनाथ धाम जाने को आतुर भीड़

काशी विश्वनाथ धाम जाने को आतुर भीड़

वाराणसी. New Year 2022 के पहले दिन एक तरफ जहां श्री काशी विश्वनाथ धाम में समवेत स्वर में शंखनाद हुआ। वहीं आम श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंच कर मंगलकामना की। बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए ऐसी भीड़ उमड़ी मानों साल का पहला दिन नहीं बल्कि सावन का सोमवार या महा शिवरात्रि हो।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने झरोखा दर्शन का इंतजाम किया। बाबा के गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया। साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए गोदौलिया चौराहे पर पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। फिर भी पूरा इलाका सुबह से ही ठसमठस रहा।

नववर्ष के पहले दिन काशी ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी अपने परिजनों और दोस्तों के साथ वाराणसी पहुंचे और मां गंगा व बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। उधर सारनाथ और गंगा पार रामनगर की ओर रेत में भी लोगों का मजमा लगा रहा।

हालांकि नागरिकों की भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस को सुबह से ही एलर्ट किया गया था। साथ ही जल पुलिस को भी चौकन्ना रहने की ताकीद की गई। जल पुलिस को सख्त हिदायत थी कि किसी भी सूरत में किसी नाव में क्षमता से ज्यादा लोग न बैठें।

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि श्रद्धालु आराम से दर्शन-पूजन कर रहे हैं। ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से अलाव की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव, संकटमोचन मंदिर और दुर्गाकुंड मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है।

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष की पहले दिन की खुशियां एक-दूसरे के साथ साझा करें।