
Varanasi News
Varanasi News : सनातन धर्म पर लगातार हो रही विवादित टिप्पणियों से नाराज चल रहे अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन किए। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्या पर बड़ा बयान दिया और कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्या जहां मिले उसे जूतों से मारो, अगर मर जाता है तो मुझे गईं के बताओ कितने में जूतों में मरा हर जूते का एक लाख रुपया दूंगा। इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज होने की संभावना है। इसके अलावा उन्होंने पक्ष और विपक्ष दोनों को जाहता के हित में काम करने को कहा।
बाबा विश्वनाथ से की त्रिनेत्र खोलने की कामना
जगतगुरु परमहंस आचार्य से जब पूछा गया कि आज दर्शन करने का क्या उद्देश्य है तो उन्होंने कहा कि 'मै अक्सर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने वाराणसी आता रहता हूं। आज का दर्शन महत्वपूर्ण था आज हमने भगवान शंकर से प्रार्थना की है कि वह अपना तीसरा नेत्र खोलें और जो संतान धर्म विरोधी ताकतें हैं। ये सम्पत हों। उन्होंने आगे कहा कि ये हमेशा से रहा है। कभी देवासुर संग्राम हुआ है। कभी रावण-राम युद्ध हुआ, हनुमान-कालनेमि युद्ध हुआ, कृष्ण-कंस युद्ध हुआ, कभी आदिशक्ति और महिषासुर में युद्ध हुआ। यह लड़ाई अब धर्म और अधर्म के बीच में आ गयी है।
अधर्म के पक्ष में जो हो उसका नाश किया जाए
आचार परमहंस ने कहा कि 'गीता में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान दिया और कहा कि अधर्म के पक्ष में जो खड़ा होगया उसका वध कर दो चाहे वो तुम्हारा रिशेत्दार ही क्यों न हो गुरु क्यों न हो। अर्जुन ने भीष्म पितामाह और द्रोणाचार्य का वध किया, जो भी अधर्म का पक्ष लेता हो उसका अवध कर दिया जाए।
संघमित्रा मौर्या को दी नसीहत, राक्षस पिता का त्याग करें
इस दौरान आचार्य परमहंस ने भाजपा सांसद और स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा को सलाह देते हुए कहा कि जिस तरह अतीत में कभी भक्त प्रह्लाद ने अपने राक्षस पिता हरिण्यकश्यप का त्याग कर दिया था और जिस तरह से विभीषण ने अपने राक्षस भाई रावण का त्याग कर दिया था। वैसे ही संघमित्रा को चाहिए वो अपने राक्षस बाप का त्याग कर दे।'
सनातन धर्म पर गलत बयान देने वालों पर लगे NSA
सनातन धर्म पर लगातार हो रही बयानबाजी पर बोलते हुए परमहंस आचार्य ने कहा कि 'पाकिस्तान और बांग्लादेश में कोई भी हिन्दू यदि इस्लाम को डेंगू मच्छर या कोरोना की तरह समाप्त करने की बात करता तो पता नहीं क्या होता उसके साथ। उसके चिथड़े न मिलते और यहां हिंदुस्तान में जहां 80 प्रतिशत हिन्दू हैं वहां इस तरह का बयान दिया जा रहा है। ऐसी बयानबाजियों पर स्वतः संज्ञान लेकर शसन को NSA लगाना चाहिए। नहीं तो 120 करोड़ हिन्दू जिस दिन हथियार लेकरके निकलकर खड़ा हो जाएगा तो वह अपना निर्णय स्वयं कर लेगा।’
स्वामी को जूतों से पीटें
हाल ही में ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या पर परमहंस आचार्य ने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्या पर बस इतना ही कहुंगा कि 'देश की जनता उसे जहां भी पाए उसको जूतामारें जब तक की उसके प्राण न निकल जाएं और जो जूता मारे वो अपना गिन ले। उसे हर जूते का एक लाख हम देंगे।
Published on:
20 Sept 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
