24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोलार्क कुंड में स्नान करने गये युवक की मौत, छह महिलाए घायल

सीढ़ियों से गिरकर पीड़ित की मौत, उमस भरी गई गर्मी में महिलाएं हुई बेहोश

2 min read
Google source verification
Lolark Kund

लोलार्क कुंड

वाराणसी. स्नान और फलदान से पुत्र प्राप्ति की आस में भदैनी के पौराणिक लोलार्क कुंड पर रविवार को डुबकी लगाने के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच आजमगढ़ के परसहा निवासी राजेश यादव की गिरने के कारण मौत हो गई। स्नान के दौरान कुंड पर कई बार उमस और बेचैनी से महिलाओं के अचेत होने से अफरा-तफरी मची।


कुंड के किनारों, सीढ़ियों पर स्नान के दौरान चोट लगने से जौनपुर की एक महिला समेत छह महिलाएं घायल हो गई। जबकि, 50 से अधिक महिला श्रद्धालु अलग-अलग समय पर बेहोश होकर गिर पड़ी। रीवा कोठी के पास गली में गिरी जौनपुर की एक महिला को परिजन बदहवाश होकर ढूंढते रहे। शाम को पता चलने पर पार्षद ने एम्बुलेंस से उसे बीएचयू उपचार के लिए भिजवाया। लाखों की तादाद में दम्पत्ति इस कुंड पर पुत्र प्राप्ति की आस में डुबकी लगाने पहुंचे थे।
बतादें कि शनिवार की आधी रात से शुरू हुई स्नान के अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, पांडेय हवेली, मदनपुरा तक लम्बी कतार लग गई। सड़कें, गलियों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इसी बीच आजमगढ़ जिले से लोलार्क कुंड में स्नान के लिए अपनी पत्नी के साथ आए राजेश का सीढ़ियों पर पैर फिसल गया। सुबह साढ़े पांच बजे कुंड की सीढ़ियों पर गिरने के बाद राजेश के बेहोश होने से हड़कम्प मच गई। वहीं कई जिले से आई महिलाएं कुंड में गिरने से घायल हो गई।

सभी घायलों को राहत दल के लोगों ने उठाकर एनडीआरएफ के कैंप में पहुंचाया जहां मेडिकल टीम ने उसके सिर पर छह टांके लगाए। शाम के समय पार्षद की मदद से उसे बीएचयू अस्पताल भिजवाया गया। एनडीआरएफ के अनुसार भीड़ को एकत्रित करने के लिए काफी मशकक्त करनी पड़ी। फिर भी गर्मी, धूप, उमस और उसके ऊपर धक्का-मुक्की स से बीमार और घायल 148 लोगों का उपचार किया गया।

पुत्र प्राप्ति के लिए इस कुंड पर उमड़ती है भीड़

भाद्रपद की षष्ठी पर रविवार को संयोग मिलने से इस बार लोलार्क कुंड पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ उमड़ी। काशी के लोलार्क कुंड में नि:संतान दंपति के स्नान के लिए जुटती है। मान्यता है कि यहां जोड़े के साथ स्नान करने पर सूनी गोद भर जाती है।