15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU VC प्रो सुधीर जैन के नाम पर ऑनलाइन ठगी, विवि प्रशासन ने सतर्क रहने की दी सलाह

सोशल मीडिया पर किसी का फर्जी एकाउंट बना कर मैसेंजर के जरिए संबंधित व्यक्ति के नाम से फ्रॉड करना, लोगों से रुपये मांगने की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है। शुरूआत में तो कई लोग इसकी चपेट में आए। इसे रोकने के लिए ओरिजनल एकाउट होल्डर को लोगों को सचेत करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसके तहत बीएचयू के कुलपति के नाम से फर्जी एकाउंट बना कर लोगो को मैसेज किए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बीएचयू के कुलपति प्रो सुधीर जैन के नाम से ऑनलाइन फर्जीवाड़ा

बीएचयू के कुलपति प्रो सुधीर जैन के नाम से ऑनलाइन फर्जीवाड़ा

वाराणसी. जालसाजों ने सोशल मीडिया को फर्जीवाड़े का आसान तरीका बना लिया है। किसी नामचीन व्यक्ति का सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर या फर्जी आईडी से फर्जीवाड़ा करने का धंधा जोर शोर से चल रहा है। अब इसके शिकार हुए हैं BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्याय) के कुलपति (VC) प्रो सुधीर जैन। उनके नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट के जरिए लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसका पता चलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय के अधिकृत ट्विटर एकाउंट पर ये जानकारी साझा करते हुए लोगों से संतर्क रहने की अपील की है। ट्विटर संदेश में लिखा गया है कि किसी भी अनुरोध को स्वीकार न करें और अधिकारियों को सूचित करें।

भेजा जा रहा ऑनलाइन खरीददारी का संदेश

सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही ऑनलाइन ठगी के ताजा मामले में बीएचयू के के कुलपति डॉ. सुधीर कुमार जैन के नाम से अज्ञात नंबर से विश्वविद्याय के शिक्षकों और कर्मचारियों को फर्जी संदेश भेजे जा रहे हैं। संदेश के माध्यम से उनसे ऑनलाइन खरीददारी की बात कही जा रही है। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय के ट्विटर अकाउंट पर साझा करके दी है।

पीआरओ का संदेश सतर्क व जागरूक रहें

पीआरओ डॉ राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए एक अज्ञात नंबर से कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के नाम से बीएचयू के विभिन्न संकायों के शिक्षकों और कर्मचारियों को फर्जी संदेश भेजे जा रहे हैं। यह एक जाल है। कृपया सतर्क और जागरूक रहें। इस तरह के किसी भी अनुरोध को स्वीकार न करें और अधिकारियों को सूचित करें।