31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi में बनेगी पंचकर्म हट, त्रिशूल और डमरू कराएगा आध्यात्म का एहसास

Varanasi News: चौबेपुर में आयुष विभाग पंचकर्म हट बनाने जा रहा है। इस हट की थीम भगवान शिव होगी। इस प्रोजेक्ट पर अगले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Panchakarma hut will be built on the theme of Lord Shiva in Varanasi

Varanasi News

Varanasi News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सरकार नित्य नए प्रोजेक्ट लांच कर रही है। इसी क्रम में चौबेपुर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल की जगह पर अब आयुष विभाग पंचकर्म हट बनाने जा रहा है। इस योजना का बजट स्वीकृत हो चुका है और उम्मीद है कि कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। कार्यदाय संस्था यूपीपीसीएल को यह कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। पौने पांच एकड़ की इस जमीं पर पंचकर्म हट एयर नेचुरोपैथी सेंटर बनेगा जिसमे गठिया, लकवा, सर्वाइकल, साइटिका और अन्य बीमारियों का आयुर्वेदिक तरीके से पंचकर्म के द्वारा इलाज होगा।

जल्द ही होगा आयुष और पर्यटन विभाग का करार

चौकाघाट स्थित राजकीय आयर्वेदिक कालेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर शशि सिंह ने बताया कि 'वाराणसी पर्यटन की नगरी है और वाराणसी से यह आयुर्वेदिक पद्वति की ख्याति विदेशों तक पहुंचे इसके लिए इस सेण्टर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए आयुष और टूरिज्म डिपार्टमेंट के बीच करार की तैयारी है। यहां सुपर डीलक्स, डीलक्स और कॉटेज होगा।

विश्व स्तर पर होगी पहचान

इस पंचकर्म हट का संचालन आयुर्वेदिक कालेज चौकाघाट से होगा। प्रिंसिपल शशि सिंह ने बताया कि इस सेंटर के बन जाने से देश और विदेश में आयुर्वेद की विश्व पटल पर पहचान बन जाएगी। यहां विदेशी पर्यटकों के विजिट के अलावा उन्हें चिकित्सीय सेवा भी दी जाएगी जिससे वो स्वास्थ्य हो सकें और इसकी ख्याति विदेशों तक लेकर जाएं।


सचिव ने पसंद किया है स्थान

प्रोफ़ेसर शशि सिंह ने बताया कि हाल ही में आयुष विभाग लीना जौहरी बनारस आईं थीं। ऐसे में उन्होंने चौबेपुर पहुंचकर पंचकर्म सेंटर का खाका तैयार किया था। उन्होंने सबसे पहले जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां चल रहे चार बेड के अस्पताल को कहीं और संचालित करें