5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी से दिल्ली ट्रेनों में नहीं जाएगा पार्सल, 26 जनवरी तक बंद रहेगी ये सुविधा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। ऐसे में दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली के लिए 26 जनवरी तक ट्रेन पार्सल पर रोक रहेगी। इसकी सूचना उत्तर रेलवे ने जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway News

वाराणसी से दिल्ली ट्रेनों में नहीं जाएगा पार्सल, 26 जनवरी तक बंद रहेगी ये सुविधा

वाराणसी। देश भर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। ठीक गणतंत्र दिवस के पहले होने वाले इस समारोह के मद्देनजर सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे ने 26 जनवरी तक वाराणसी से नई दिल्ली और नई दिल्ली के सभी स्टेशनों से पार्सल बुकिंग पर अस्थायी रोक की सूचना दी यही। यह रोक 23 जनवरी से प्रभावी होगी। ऐसे में सिर्फ यात्री अपन साथ सामान लेकर चल सकेंगे। पार्सल यान में किसी भी प्रकार का सामान बुक नहीं किया जाएगा।

तीन दिन की अस्थायी रोक

इस सम्बन्ध में जारी सूचना पर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि सुरक्षा कारणों मद्देनजर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में 23 से 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। ल्ली क्षेत्र यानी नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपीएस सहित पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थाई रोक रहेगी।

वाराणसी की इन ट्रेनों में लगेगा प्रतिबन्ध

सीपीआरओ ने बताया कि इस दौरान पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज, पैकिंग से मुक्त रहेंगे। सिर्फ यात्री कोच में व्यक्तिगत सामान की अनुमति रहेगी। वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा, काशी विश्वनाथ, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट समेत अन्य ट्रेनों में 23 से 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है।