26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PCS Jyoti Maurya : ‘मै वचन देती हूं कि अधिकारी बन गयी तो अपनी पति को धोखा नहीं दूंगी’… ज्योति मौर्य केस के बाद वायरल हुआ पत्नी का शपथ पत्र

PCS Jyoti Maurya : पीसीएस ज्योति मौर्य केस के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनके पक्ष और विपक्ष में चीजें वायरल हो रहीं हैं। ताजा मामल राजस्थान के जयपुर का है, जहां से एक स्टाम्प पेपर पर आरएएस की तैयारी कर रही पत्नी का शपथ पत्र वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
PCS Jyoti Maurya

PCS Jyoti Maurya

PCS Jyoti Maurya : बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के ऊपर उनके पति ने बेवफाई और उनके रहते हुए किसी और से Love करने का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का नाम सामने आ रहा है क्योंकि पति आलोक मौर्य का आरोप है कि पीसीएस बनने के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई हैं। यह मामला अब देश में चर्चा का विषय है तो घर से दूर पढ़ रहीं पत्नियां पढ़ाई बंद न हो जाए इस डर से पति को शपथ पत्र देती फिर रहीं हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर राजस्थान की एक बहु का स्टाम्प पेपर वायरल हो रहा है जिसमे वह अपने पति को आश्वस्त कर रही है कि वह उसे धोखा नहीं देगी।

सफाई कर्मी पति और पीसीएस पत्नी का विवाद सुर्खियों में

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सफाई कर्मी पति और पीसीएस पत्नी का पारिवारिक विवाद सुर्खियों में है। पति-पत्नी और वो के बीच फंसे इस केस में सफाई कर्मी पति ने अपनी पत्नी को बेवफा बताया है और आरोप है कि ज्योति मौर्य को उसने पढ़ाया-लिखाया और उसके पीसीएस बनने में मदद की। साल 2015 में वह पीसीएस बनी और तभी से मुझसे कटी-कटी सी रहने लगी और बाद में पता चला कि उसका महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है। फिलहाल यह मामला कोर्ट में है।

अब राजस्थान के पति-पत्नी का शपथ पत्र हुआ वायरल

इस प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर मिम्स लगातर वायरल हो रहे हैं तो राजस्थान के एक पति-पत्नी के बीच हुए मसौदे का एक 500 रुपए का स्टाम्प पेपर भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्टाम्प में जयपुर में रहकर आरएएस की तैयारी कर रही पत्नी ने पति को धोखा न देने की शपथ खाई है।

अपनी पति को धोखा नहीं दूंगी

स्टाम्प पर महिला की ओर से लिखा हुआ है कि 'मैं अपने पति और अन्य समस्त प्रमुख अधिकारियों के सामने ये वचन लेती हूं कि मेरे पति मेरे को अपने घर से दूर जयपुर में मेरी RAS की पढ़ाई करवा रहे हैं। अगर मैं कभी भी, कितने भी दिनों में कर्मचारी बन जाती हूं तो अपने पति को धोखा नहीं दूंगी। लेकिन फिर भी अगर ऐसा करने की मेरी मजबूरी हुई तो मुझे मेरे पद से निलंबित कर दिया जाना चाहिए और मैं खुद भी मेरे पति और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए का जुर्माना दूंगी।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग