वाराणसी. गौदोलिया में लगे ट्रांसफार्मर में फंसे एक बंदर के बच्चे की लोगों ने जान बचा दी। बंदर का बच्चा गलती से ट्रांसफार्मर पर पहुंच गया था जिसके चलते ट्रांसफार्मर पर जोरदार आवाज हो गयी थी जिसके चलते बंदर का बच्चा बेसुध हो गया था और जमीन पर गिर पड़ा था। पहले लोगों ने सोचा कि बिजली का झटका लगने से वह मर गया था लोगों ने उसे छुआ तो शरीर में हरकत हुई। इसके बाद लोगों ने उसे पानी से कुछ देर तक नहलाया। इसके बाद बंदर का बच्चा हरकत करने लगा।
