21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PGT परीक्षार्थियों का हंगामा, परीक्षा केंद्र पर तोड़ फोड़

गलत प्रश्नपत्र वितरित करने का मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
PGT Examinees ruckus breaks at examination center

PGT Examinees ruckus breaks at examination center

वाराणसी. पीजीटी परीक्षार्थयों ने रविवार को शिवपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया। केंद्र के अंदर तोड़-फोड़ भी की गई। छात्रों का गुस्सा देख तत्काल मौके पर कई थानों की पुलिस बुलाई गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह स्थिति काबू में आ पाई।

बता दें कि रविवार को जिले में पीजीटी की परीक्षा चल रही है। इस दौरान शिवपुर के नटिनियादयी स्थित केंद्र पर जैसे ही अभ्यर्थियों के बीच पेपर वितरित किया गया। वे उत्तेजित हो गए और हंगामा करने लगे। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को गलत प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया था। आरोप है कि परीक्षार्थियों को हिंदी के स्थान पर कंप्यूटर और कंप्यूटर के स्थान पर हिंदी का प्रश्न पत्र दे दिया गया। इतना ही नहीं दूसरी पाली का प्रश्न पत्र पहली पाली में बांट दिया गया। अभ्यर्थियों का का आरोप है कि प्रश्न पत्रों पर उत्तर लिखे थे। इसके बाद परीक्षार्थियों का हंगामा बढ़ता चला गया। उन्होंने नोटिस बोर्ड को तोड़ दिया और जमकर नारेबाजी की।

अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ा तो केंद्र व्यवस्थापक ने100 नंबर पर सूचना देकर मौके पर पुलिस बुलाई। पुलिस के समझाने पर छात्र सामान्य हुए। अभ्यर्थियों का आरोप था कि जो उत्तर पुस्तिकाएं उन्हें दी गई वह दूसरे विषय की थीं। इसे अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं के पहले पन्ने को भर भी दिया था। हालांकि गलती का पता चलने पर स्कूल प्रबंधन ने बांटी गई उत्तर पुस्तिकाओं को वापस लेकर संबंधित विषय के पेपर वितरित किए तब जा कर हंगामा थमा।