26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी बदमाश मुम्बई से गिरफ्तार

कुर्की के बाद भी तीन साल से फरार चल रहा था शातिर, लूट की घटना में था वांछित

2 min read
Google source verification
Police and rewarded criminal

Police and rewarded criminal

वाराणसी. फूलपुर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। तीन साल से फरार चल रहा 50 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है। लूट के मामले में वांछित अख्तर उर्फ शेख निवासी थाना लालगंज निवासी प्रतापगढ़ की पुलिस को काफी समय से तलाश थी उसके पकड़े जाने के बाद कई मामलों का खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के खिलाफ संसद में बिल लायेंगे यह राज्यसभा सांसद

फूलपुर पुलिस को काफी समय से अख्तर की तलाश थी। वर्ष 2016 में एक ट्रक से हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की थी इसके बाद भी अख्तर ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया था जबकि मुम्बई के स्वामी विवेकानंद बीर जीजामाता नगर डाक्टर इमोजरी रोड वर्ली मुम्बई में रह रहा था। फूलपुर थाना प्रभारी श्यामबाबू काफी समय से अख्तर की खोज कर रहे थे और अंत में फूलपुर पुलिस को मुम्बई में अख्तर की लोकेशन मिल गयी। इसके बाद पुलिस ने जाकर वहां से अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है। अख्तर पर ५० हजार का इनाम घोषित था। फूलपुर पुलिस आरोपी से पूछताछ करके अपराध के अन्य मामलों में उसकी संलिप्ता की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े:-सही साबित हुए एग्जिट पोल के नतीजे, तो विरोधी नहीं बीजेपी के समर्थक रहे यह दो नेता बढ़ायेंग परेशानी

प्रवासी सम्मेलन के पहले इनामी बदमाशों के खिलाफ तेज हुुई कार्रवाई
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 22 जनवरी से तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में चार हजार से अधिक एनआरआई आने की संभावना है ऐसे में बनारस पुलिस पर अपराधियों पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ा है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने भी अधीनस्थों पर दबाव बढ़ा दिया है जिसके चलते इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी तेज हो गयी है।
यह भी पढ़े:-उपेन्द्र कुशवाहा का NDA से अलग होते ही यूपी के इस बीजेपी नेता को बढ़ जायेगा कद

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग