23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में ये 4 जीव देते हैं बड़े संकेत, दिख जाएं तो समझिए पितर हैं प्रसन्न

Pitru Paksha 2023: साल 2023 में पितृ पक्ष की शुरुआत से 29 सितंबर से होगी। आइए जानते हैं ऐसे 4 जीवों के बारे में जो बड़े संकेत देते हैं।

2 min read
Google source verification
Pitru Paksha 2023 these 4 creatures indicate about ancestors

पितृ पक्ष हर साल भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होता है और आश्विन मास की अमावस्या तक चलता है। साल 2023 में पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। कहा जाता है कि पितृ पक्ष में पितरों के तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान और दानकर्म आदि किए जाने से पितृ देव की कृपा प्राप्त होती है। क्या आपको पता है कि पितृ पक्ष में कुछ जीवों का दिखना खास संकेत होता है। इतना ही नहीं, यदि ये खास जीव आपके हाथ का दिया खाना खा लेते हैं तो समझिए कि आपके पितर आप से खुश हैं।

आइए वाराणसी के पंडित सनत कुमार त्रिपाठी से जानते हैं पितृ पक्ष में बड़े संकेत देने वाले वो 4 जीव कौन-कौन से हैं।

कौआ
पितृ पक्ष में जो कोई भी अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं, उन्हें कौए की प्रतीक्षा होती है। दरअसल, कौओं का आना पितरों से जुड़ा खास संकेत देता है। कहा जाता है कि अगर पितरों के लिए बने भोजन का निकाला हुआ भाग कौआ खा लेता है तो समझ लीजिए कि आपके पितर आपसे खुश हैं। वहीं, दूसरी तरफ अगर कौआ उस खाने के अंश को नहीं खाता है तो आपके पितर आपसे नाराज हैं।

गाय
हिंदू धर्म में गाय को पवित्र और पूजनीय माना गया है। पंडित सनत त्रिपाठी बताते हैं कि गाय में देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए पितृ पक्ष के समय में अगर गाय आपके द्वारा दिए गए भोजन या रोटी को खा लेती है तो उससे आपके पितृ देव तृप्त होते हैं। यह एक संकेत है जिसके मतलब है कि आपके पितर आप से खुश हैं।


यह भी पढ़ें: अयोध्या का ये मंदिर नहीं देखा होगा, जहां भगवान राम ने की थी पूजा

कुत्ता
पंडित सनत त्रिपाठी ने बताया कि पितरों तक भोजन पहुंचाने के लिए उनकी तिथि पर खाने का कुछ अंश कुत्ते को खिलाया जाता है। ऐसा करने से पितर देव खुश होते हैं और उनकी आत्मा तृप्त होती है। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि पितृ पक्ष में कुत्ते का दिखना शुभ है।

चींटी
अंत में जिस जीव का जिक्र पंडित सनत कुमार त्रिपाठी ने किया, वो है चींटी। उन्होंने बताया कि पितृ पक्ष में पितरों के लिए बनाए गए भोजन का कुछ अंश चींटी को जरूर खिलाना चाहिए। ऐसा करने से पितर देव भी प्रसन्न रहते हैं। यदि ये जीव आपके दिए गए भोजन को ग्रहण नहीं करते हैं तो यह पितरों के अतृप्त रहने का संकेत होता है।