17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pitru Paksha 2023: काशी में मुक्ति पथ पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला, श्रद्धालुओं के लिए नहीं है मूलभूत व्यवस्था

Pitru Paksha 2023: पिशाच मोचन कुंड के प्रधान सेवक मुन्ना लाल पांडे ने बताया कि इस बार 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष पड़ रहा। यहां रोजाना 20 से 30 हजार और पूरी दुनिया से इन 14 दिनों में लाखों श्रद्धालु अपने पितरों का श्राद्ध करने आयेंगे, पर यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के नाम पर कुछ नही है।

2 min read
Google source verification
Pitru Paksha 2023 Troubles prevail on Mukti Path in Kashi

धर्म की नगरी काशी में अपने पितरों के लिए पूरी दुनिया से लोग त्रिपिंडी श्राद्ध के लिए आते हैं। इस बार 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मनाया जाएगा। ऐसे धर्म की नगरी काशी में पिशाच मोचन कुंड पर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है, लेकिन काशी का यह मुक्ति पथ अव्यवस्थाओं का शिकार है। पिशाचमोचन तीर्थ पुरोहितों के अनुसार अगले 14 दिनों में रोजाना 20 से 30 हजार श्रद्धालु यहां आएंगे लेकिन नगर निगम की तरफ से एक भी शौचालय की व्यवस्था यहां नही है । इसके विपरित भू माफिया सड़क किनारे की जमीन टीन शेड लगाकर कब्जा कर रहे हैं ।

20 से 30 हजार रोजाना आएंगे श्रद्धालु
पिशाच मोचन कुंड के प्रधान सेवक मुन्ना लाल पांडे ने बताया कि इस बार 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष पड़ रहा । यहां रोजाना 20 से 30 हजार और पूरी दुनिया से इन 14 दिनों में लाखों श्रद्धालु अपने पितरों का श्राद्ध करने आयेंगे, पर यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के नाम पर कुछ नही है। शासन की तरफ से एक शौचालय भी नही बनाया गया है। सभी घाट पुरोहितों ने अपने अपने एक एक शौचालय बना रखे हैं । इसके अलावा कोई व्यवस्था नहीं है। पितृपक्ष में बुजुर्गों और महिलाओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रहा पितृपक्ष, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

पार्किंग की जगह कर ली रातों रात कब्जा
वहीं एक अन्य पिशाचमोंचन तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडे ने बताया कि शौचालय के अलावा यहां पार्किंग की जो जगह पिछले 60 सालों से हम देखते आ रहे हैं उसपर भी एक स्थाई व्यक्ति ने रातों रात टीन शेड लगाकर कब्जा कर लिया, उसके कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं । सरकार हर मंदिर के पास सड़को को चौड़ा और सुविधा बढ़ाया रही है पर पिशाचमोचन कुंड जो युगों से सनातन धर्म के पितरों का श्राद्ध करा रहा उसकी कोई सुध नहीं ले रहा ।

जिलाधिकारी से की मांग
मुन्ना लाल पांडे ने कहा कि नगर निगम ने कुछ दिन पहले कायाकल्प की बात कही तो सभी अखबारों ने छापा पर हालत देख के स्वतः ही कायाकल्प की बात समझी जा सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी एस राजलिंगम से मांग की कि इस मामले में संज्ञान लेने और मौके का निरीक्षण का व्यवस्थाओं की जानकारी कर सबसे पहले यहां शौचालय निर्माण और अभी 14 दिन के लिए मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करें ।