
गंगा घाट पर काशी वासियों ने हाथों में अपने सासंद की तस्वीर लिये श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश के अलग- अलग शहरों से पीएम मोदी के जन्मदिन मनाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, वाराणसी अपने सांसद पीएम मोदी का कुछ अलग ही अंदाज में बर्थ-डे मना रहा है।
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर नमामि गंगे वाराणसी महानगर इकाई की ओर गंगातट पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगर सहसंयोजक के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने गायघाट पर मां गंगा की संगीतमय आरती उतारी गई। इसके बाद सभी ने हाथों में अपने सासंद की तस्वीर को लिये श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।
घाटों पर पड़े कूड़ें को उठा करके कूड़े दान में डाला गया
गंगा के घाटों पर हर हर महादेव संग ‘बधाई हो बधाई हो जन्मदिन की बधाई हो’ का उद्घोष कर मां गंगा को वंदन किया। घाटों पर बिखरे पड़े कूड़े- कचड़े समेटकर कूड़ेदान में समर्पित किया। मोदी का जन्मदिन स्वच्छता ही सेवा है के मंत्र के साथ मनाया गया।
Updated on:
17 Sept 2023 11:48 am
Published on:
17 Sept 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
