पूर्वांचल की बात की जाये तो सिर्फ वाराणसी में पिछले कुछ दिनों में 10 करोड़ से अधिक धनराशि बिजली विभाग के खाते में जमा हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त आरटीओ, नगर निगम में जमा होने वाले टैक्स को जोड़ दिया जाये तो यह धनराशि और अधिक हो जायेगी। अभी तक इन विभागों में लोगों को लाखों रुपया बकाया रहता है लेकिन अब बड़े नोट खपाने के चलते तेजी से आम जनता भी अपना बकाया जमा कर रही है जिससे सरकारी खजाने में काफी धन पहुंच रहा है तो विकास के काम में आ सकता है।