
अभय शर्मा और योगी आदित्यनाथ
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के दृष्टिहीन छात्र अभय शर्मा आजकल यूपी सरकार (योगी आदित्यनाथ सरकार) से नाराज चल रहे हैं। सरकार की नीतियों और कार्यशैली उन्हें तनिक भी रास नहीं आ रही। वो खुल कर अपने गीतों से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के चरम काल में एक गीत गाया है जो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहा है। इस गाने से वो लोगों को बता रहे हैं कि वो कौन-कौन से मसले हैं जिन पर योगी सरकार फेल रही।
बीएचयू के स्टैंडप कॉमेडियन के रूप से विख्यात अभय शर्मा मूल रूप से सोनभद्र स्थित गोइडिहा गांव निवासी हैं। उनके पिता रमाशंकर शर्मा किसान और माता भगवती देवी गृहणी हैं। अभय ने 15 अगस्त 2001 को वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान पोद्दार अंध विद्यालय से अपनी स्कूलिंग शुरू की और 2014 में 12वीं पास हुए। उनका कहना कि अब बैक टू बैक सरकार के खिलाफ गाना सुनने को मिलेंगा। उनका ताजा गीत, '5 साल बताओ क्या किया...' इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
इस सुरीले गाने का लोग भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। साथ ही, ये भी जानने को उत्सुक हैं कि आखिर अभय योगी आदित्यनाथ से इतने नाराज क्यों हैं? उनके सुर में अचानक से ये बदलाव क्यों आया? इन सवालों के जवाब में अभय का कहना है कि हमने बड़ी उम्मीदों से सरकार का स्वागत किया था। लेकिन श्री हनुमान पोद्दार अंध विद्यालय के 9वीं से 12वीं की कक्षाएं जबरदस्ती बंद कर दी गईं। हमारे नेत्रहीन छात्रों को घसीटकर मारा पीटा गया तो इसलिए अब सहन नहीं होता है। सरकार के इस रवैये ने मन को बड़ा खिन्न कर दिया है।
बता दें कि अभय शर्मा नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के लिए विख्यात हैं। तीन साल पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आए थे, तो हेलीपैड पर अभय ने उन्हीं के सामने उनकी मिमिक्री करके स्वागत किया था। इस पर मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई थी।
अभय ने हाल में जो गीत गया है, वह यूपी सरकार पर तीखा तंज है। उनके गाने की लाइनें हैं, अब तो नेत्रहीन भी, वंचित हुए पढ़ाई से.... सेवक की सेवकाई से न...। जनता त्राहिमाम है ई ससुरी महंगाई से.., सेवक की सेवकाई से न...। हम तो जात-धर्म में बंट गए भाई-भाई से...। यहां सुरक्षित नहीं है नारी, मरते होटल में व्यापारी, कोविड में मौत का डाटा पूछ लो गंगा माई से, सेवक की सेवकाई से न...।
हनुमान पोद्दार अंध विद्यालय से 12वीं करके अभय ने ग्रेजुएशन के लिए बीएचयू में दाखिला लिया और युवा महोत्सव में पहली बार मंच पर मिमिक्री की। इस पहले कार्यक्रम से ही वह युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हो गए। इसके बाद 2017 में लॉफ्टर चैलेंज में अपनी छाप छोड़ी। 2019 में मोदी के सामने मिमिक्री की। अब वह सोनी टीवी में इंडियाज गॉट टैलेंट में जल्द ही आने वाले हैं। उन्हें सिंगिंग और लिरिक्स राइटिंग काफी अच्छा लगता है।
Published on:
05 Feb 2022 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
