
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी को आबनूस जाली के डिब्बे में पैक बनारसी सिल्क स्टॉल भेंट किया।
G20 summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी को आबनूस जाली के डिब्बे में पैक बनारसी सिल्क स्टॉल भेंट किया। बनारसी रेशम के स्टॉल भारत के खूबसूरत खजानाओं में से एक है। वाराणसी में हाथ से बना शानदार रेशम के धागे जटिल पैटर्न बनाते हैं, जो शहर की सांस्कृतिक समृद्धि और इसकी बुनाई विरासत को दर्शाते हैं।
बनारसी रेशम के स्टॉल शादियों और विशेष अवसरों के लिए पसंद किए जाते हैं। उनकी चमकदार बनावट और जीवंत रंग उन्हें प्रतिष्ठित फैशन सहायक उपकरण बनाते हैं। चाहे कंधों पर लपेटा जाए या हेडस्कार्फ़ के रूप में पहना जाए, ये स्टॉल कालातीत आकर्षण दर्शाते हैं। भारत में महिलाओं की अलमारी में ‘बनारसी साड़ी’ सबसे कीमती संपत्ति में से रहती है।
आबनूस के बॉक्स में दिया गया गिफ्ट
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी सिल्क को आबनूस की लकड़ी के जाली बॉक्स में प्रस्तुत किया गया है। जिसे केरल के कारीगरों द्वारा बेहद घने और महीन बनावट वाली भारतीय आबनूस की लकड़ी पर नाजुक जाली का काम करके हस्तनिर्मित किया गया है।
Published on:
13 Sept 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
