
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी आने पर जो मुझे आनंद मिलता है।
PM Modi Visit to Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के वाराणसी पहुंचे। इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। इसके अलावा पीएम मोदी पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 1,115 करोड़ रुपये की लागत से बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भी हिस्सा लेने वाले हैं। पीएम मोदी जिस क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रख रहे हैं, उसे लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए 121 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड स्टेडियम बनाने के लिए 330 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
ये स्टेडियम पूर्वांचल के लिए साबित होगा वरदान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वाराणसी में आज एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा। ये स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएंगे।
दूसरा शिवशक्ति का स्थान कांशी में है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है।
Updated on:
23 Sept 2023 04:37 pm
Published on:
23 Sept 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
