
PM Modi in Varanasi: बाबा विश्वनाथ की नगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करोड़ों की सौगात दी। वहीं 2036 का प्लान भी रख दिया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ओलंपिक, भारत में कराने की तैयारी कर रही है। काशी के युवा मेडल चमकाने के लिए अभी से ही तैयारी करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणासी में लोगों के सामने ओलंपिक 2036 का प्लान रखा। पीएम मोदी ने कहा कि 2036 में ओलपिंक भारत में हो इसके लिए हम लगे हुए हैं। काशी के युवाओं को मेडल चमकाने के लिए अभी से ही लगना होगा। मोदी ने कहा कि वाराणासी में खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं और नया स्पोट्स कॉम्पलेक्स बनाया गया। जहां काशी के सैंकड़ों खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी कर चुका है। इसके लिए अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को पत्र भी दिया जा चुका है और अहमदाबाद को संभावित मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया गया है। हालांकि, अंतिम निर्णय अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा 2026 से पहले नहीं लिया जाएगा।
भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी 2036 ओलंपिक की मेजबानी में रुचि दिखाई है। इसमें इंडोनेशिया,तुर्किये ,पोलैंड ,मिस्र ,कतर,सऊदी अरब, मैक्सिको ,दक्षिण कोरिया,दक्षिण अफ्रीका शामिल है। इन देशों के साथ प्रतिस्पर्धा में भारत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है, लेकिन अंतिम निर्णय 2026 से पहले नहीं लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में भारत की 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की बात कही थी। उन्होंने कहा, साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले, अक्टूबर 2023 में मुंबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र के उद्घाटन में भी प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ओर से 2036 ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि भारत इस आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
संबंधित विषय:
Updated on:
11 Apr 2025 05:07 pm
Published on:
11 Apr 2025 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
