
PM Modi on UP tour for the 5th time in three months
वाराणसी. PM Modi on UP tour for the 5th time in three months. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया।उन्होंने आर्ट गैलरी का निरीक्षण भी किया। कुछ ही देर में पीएम यहां से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। अपने संसदीय क्षेत्र काशी से देश को 'आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत' योजना का उपहार देंगे। बता दें कि पिछले तीन महीने में प्रधानमंत्री का यह 5वां दौरा है और पांच दिनों के अंदर ही प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल के दूसरे दौरे पर है।
बीजेपी के लिए पूर्वांचल है खास
यूपी में सारे विरोधी भी पूर्वांचल में अपनी ताकत आजमा रहे हैं। अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और छोटे दल के साथ ओवैसी भी पूर्वांचल को अपना केंद्र बना चुके हैं। ऐसे में पार्टी एक बार फिर मोदी के जरिए पूर्वांचल को साधने की कवायद में जुट गई है।
पीएम मोदी का पूर्वांचल दौरा बेहद खास है। भाजपा इसे विधानसभा चुनाव के नजरिये से बेहद खास मान रही है।दौरे में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को सबसे बड़ी हाइलाइट माना जा रहा है। सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जो देश के स्वास्थ्य ढांचे को और ज्यादा मजबूत करेगी। इस योजना के तहत सरकार पांच साल में 64,180 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।
पांच लाख से अधिक आबादी वाले जिले में सेवाएं
पांच लाख से अधिक आबादी वाले सभी जिलों में क्रिटिकल केयर सेवाएं उपलब्ध होंगी और सभी जिलों में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनाई जाएंगी। वाराणसी और सिद्धार्थनगर के लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
Updated on:
25 Oct 2021 12:10 pm
Published on:
25 Oct 2021 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
