
वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम को जनता को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम में काशी की भव्य गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा आरती में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री में शामिल हुए। गंगा आरती में शामिल होकर पीएम मोदी के साथ ही उनके साथ मौजूद मुख्यमंत्री भी अभिभूत नजर आए। इस दौरान गंगा घाट ही नहीं, बल्कि भगवान की शिव की पूरी काशी दीपावली की जगह जगमगाती नजर आई। घाटों पर लेजर शो का नजारा दिखा तो गंगा पार रेती पर आतिशबाजी हुई। पीएम मोदी काशी विश्वनाथ का लोकार्पण करने के बाद क्रूज से ही रविदास घाट पहुंचे। वहां से कार द्वारा बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां पहले से मौजूद भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम ने मुलाकात की और उन्हें साथ लेकर एक बार फिर गंगा घाट पहुंचे थे।
पीएम मोदी के पहुंचते ही रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठे गंगा घाट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही काशी के सभी गंगा घाट रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठे। गंगा पार रेती पर आतिशबाजी शुरू हो गई और इस बार लेजर शो ने छठा बिखेरनी शुरू कर दी। घाटों पर देव दीपावली का नजारा दिखाई देने लगा। करीब 11 लाख दीयों से काशी के सभी अस्सी घाट रोशन हुए।
गंगा आरती के दौरान ताली बजाते रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रूज दशाश्वमेध घाट पहुंचा तो भव्य गंगा आरती का शुभारंभ हुआ। पीएम मोदी का क्रूज करीब 15 मिनट वहां रुका रहा। आरती देख पीएम अभिभूत नजर आए। कभी ताली बजाते रहे तो कभी गंगा को नमन करने के लिए हाथ जोड़ते रहे। इस दौरान लोगों का अभिवादन भी पीएम मोदी करते रहे।
इससे पहले पीएम मोदी ने श्रीकाशी-विश्वनाथ कॉरिडोर देश को समर्पित किया
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकाशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर देश को समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की। काल भैरव मंदिर से पीएम मोदी क्रूज से ललिताघाट पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाने के बाद बाबा विश्वनाथ के धाम में दाखिल हुए। लोकार्पण के बाद काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में लगे मजदूरों के साथ भोजन भी किया और भोजन करने से पहले उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत भी किया था।
Published on:
13 Dec 2021 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
