पीएम मोदी ने वाराणसी फ्रंटलाइन वर्कर्स का बढ़ाया हौसला, दिया नया मंत्र, कहा- जहां बीमार वहीं उपचार
वाराणसीPublished: May 21, 2021 07:06:49 pm
PM Modi praises frontline workers of Varanasi. लोगों की कोरोना के दौरान मृत्यु हुई उनके निधन पर शोक व्यक्त करते-करते प्रधानमंत्री भावुक भी हुए।


PM Modi
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कोरोना से युद्ध में शामिल फ्रंट लाइन वर्कर से वर्चुअल माध्यम से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सभी फ्रंट लाइन वर्कर को फील्ड कमांडर की संज्ञा दी व उनका हौसला बढ़ाया। कई योद्धाओं से पीएम ने उन्हीं की जुबानी उनकी कहानी जानी। साथ ही जिन लोगों की इस दौरान मृत्यु हुई उनके निधन पर शोक व्यक्त करते-करते प्रधानमंत्री भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि हमने इस महामारी में कई अपनों को खोया है, मेरी उन सभी को श्रद्धांजलि। कोविड वॉरियर्स को जीत का नया मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अब हमारा नया मंत्र है ‘जहां बीमार वहीं उपचार’। इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह आप शहर एवं गावों में घर-घर दवाएं बांट रहे हैं, ये बहुत अच्छी पहल है। इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में जितना हो सके उतना व्यापक करना है।