27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी और राष्ट्रपति मैंक्रों का वाराणसी दौरा प्रशासन और छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण

12 मार्च को आना है दोनों राष्ट्राध्यक्षों को, उसी दिन है सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा। इस परीक्षा में भी लगी हैं प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी।

4 min read
Google source verification
फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी

फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअकल मैक्रों 12 मार्च को आ रहे हैं बनारस, उसी दिन है सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा। ऐसे में दोनों ही महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर जहां प्रशासन के पेशानी पर बल हैं तो भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी कम परेशान नहीं है। बता दें कि भर्ती परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर जिले क 42 अफसरों की तैनाती की गई है। इसके अलावा तीन सचल दस्ते भी बने है, ताकि परीक्षा की सुचिता कायम रहे। वहीं दो राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में एक ही समय में दोनों कार्यों को संपादित करने की बड़ी जिम्मेदारी है प्रशासन पर। कारण साफ है कि उस दिन मंडल स्तर पर होने वाली इस सहायक अध्यापक परीक्षा में आठ हजार से ज्यादा अभ्यर्तियों और उनके परिजनों का अतिरिक्त रेला होगा शहर में तो वीवीआईपी की फ्लीट में किसी तरह की बाधा न आना भी प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। संभव है कि वीवीआईपी को जिन इलाकों में सड़क मार्ग से जाना है वहां के रास्ते पहले से ही सील कर दिए जाएंगे। इस सूरत में दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों की परेशान बढ़ सकती है। लेकिन इस मुद्दे पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। यह अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।

बता दें कि सहायक अध्यापक परीक्षा 12 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दोपहर बाद एक बजे तक चलेगी। वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति फ्रैको सुबह 10 बजे नई दिल्ली से बाबातपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां करीब 15 मिनट रुकने के बाद वह दोनों नेता मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मिर्जापुर से 12.15 बजे वो बड़ा लालपुर स्टेडियम में बनाए गए हेली पैड पर उतरेंगे। वहां से हस्तकला संकुल जाएंगा जहां आधा घंटा रहेंगे। फिर हेलीकाप्टर से डीरेका मैदान पहुंचेंगे और यहां के सड़क मार्ग से अस्सी घाट तक जाएंगे जहां से बजड़े में सवार हो कर दशाश्वमेध घाट तक जाएंगे। दशाश्वमेध घाट से दोनों सड़क मार्ग से होटल गेटवे जाएंगे। होटल में लंच के बाद फ्रैको बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे जबकि पीएम मोदी डीरेका जाएंगे जहां वह लोकार्पण व शिल्यान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। डीरेका में वह करीब एक घंटे रहेंगे। उन्हें 5.15 बजे बाबतपुर से दिल्ली के लि उड़ान भरना है। यानी सुबह 10 बजे जब सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों को कोई परेशान न पर परीक्षा छूटने के बाद पहले से ध्वस्त बनारस की ट्रैफिक पर बड़ा दबाव होगा जिसे संभाल पाना आसान न होगा।

बता दें कि पीएम व फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को बनारस आए उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रवींद्र पुरी से सर्किट हाउस जाते वक्त कई जगह जाम में फंसे थे। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को वैकल्पिक रास्तों पर भी तैयारी रखने का निर्देश दिया ताकि कहीं अगर जाम की स्थिति बने तो वैकल्पिक रास्तों से दोनों राष्ट्राध्यक्षों के काफिले को निकाला जा सके। यह ठीक उसी तरह है जैसे सितंबर 2017 में जब बीएचयू की छात्राएं सिंह द्वार पर धरने पर बैठी थीं तो पीएम को डीरेका से दुर्गा मंदिर तक वैकल्पिक रास्तों से ही ले जाया गया था। इस बीच गुरुवार की रात बीएचयू में हुए छात्रों के उपद्रव, आगजनी को लेकर भी प्रशासन संजीदा है।

बता दें कि प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 12 मार्च को मंडल स्तर पर आयोजित परीक्षा में कुल 8706 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर 14 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 14 विभागीय पर्यवेक्षक, 14 जिला प्रशासन के पर्यवेक्षक और तीन सचल दस्ते गठित किए गए हैं। यानी कुल 50-60 अधिकारी इस परीक्षा में लगे हैं। परीक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट को ज्यादा जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये स्टैटिक मजिस्ट्रेट तीन घंटे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ही 12 मार्च परीक्षा वाले दिन सुबह सात बजे जिला कोषागार के डबल लॉक से आवंटित परीक्षा केंद्र के लिए सील्ड बैग हासिल करेंगे। वह बैग हर हाल में आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया जाना है। इस सील्ड बैग में ही प्रश्न पत्र होगा। इसे स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्राध्यक्ष की मौजूदगी में खोला जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट कोषागार के डबल लॉक में जमा किया जाएगा। इसका दायित्व भी स्टैटिक मजिस्टेट पर होगा। बता दें कि इस परीक्षा के मार्फत प्रदेश के 68, 500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी हैं। इस संबंध में नौ जनवरी 2018 को शासनादेश जारी हुआ था। प्रदेश शासन के विशेष सचिव एस राजलिंगम के निर्देश के तहत सूबे के हर मंडल मुख्यालय पर यह परीक्षा आयोजित की जानी है।

परीक्षा केंद्र

1-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज- परीक्षार्थी-576
2- सनातन धर्म इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी-960
3-खेदन लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चेतगंज- परीक्षार्थी-576
4- आर्य महिला इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी-576
5- आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी-576
6- निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज-672
7-जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज- परीक्षार्थी- 480
8- उदय प्रताप इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी- 960
9- कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी- 450
10- सुधाकर महिला इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी- 480
11- महाबोधि इंटर कॉलेज, सारनाथ- परीक्षार्थी- 676
12- कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज, अर्दली बाजार-परीक्षार्थी- 480
13- सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी- 576
14- महामना मालवीय इंटर कॉलेज, बच्छांव- परीक्षार्थी-766

पीएम व राष्ट्रपति की सुरक्षा के ये हैं इंतजाम


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के वाराणसी आगमन को लेकर एसपीजी ,नौसेना तथा स्थानीय प्रशासन के तमाम अफसरों ने कमान संभाल ली है। गुरुवार की नौसेना के 12 सदस्यीय टीम भी वाराणसी पहुंच गई। वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर हस्तकला संकुल तथा अस्सी घाट से खिडकिया घाट तक सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। एसपीजी के आईजी नामग्याल गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ सोलर प्लांट का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था समुचित रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी भी इस दौरे को लेकर काफी गंभीर हैं , इसीलिए उनका दौरा भी आज काशी होने जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर कल शाम से गंगा में नौकाओं का संचालन बंद कर दिया जाएगा । काशी में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला लगभग 32 किलोमीटर तक सड़कों पर दौड़ेगा। जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग नगर निगम समेत सभी एजेंसियों को युद्ध स्तर पर सुदृढ़ीकरण करने के लिए फरमान जारी किया है। पुलिस ने गंगा किनारे व होटलों में चेकिंग अभियान चलाने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग के निर्देश भी जारी किए हैं । डीरेका इंटर कॉलेज मैदान पर होने वाली सभा को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं । एसपीजी ने पूरे मैदान को अपने कब्जे मे ले लिया है। डीरेका के सेंट्रल मैदान में ही प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। मुख्य मंच बनाने समेत अन्य कार्य यहां दिन-रात अंजाम दिया जा रहा है।

सुरक्षा में लगे 13000 जवान

दोनों राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा में13 हजार जवान तैनात होंगे। गंगा में नौका विहार के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए 13000 जवानों की तैनाती का फैसला लिया है । पुलिस सूत्रों की माने तो इस बार डीआईजी स्तर के एक अधिकारी समेत 34 एसपी, 42 एसपी, 104 डीएसपी, साढ़े 8 हजार इंस्पेक्टर, दरोगा, सिपाही, तथा 34 कंपनी पीएसी, 12 कंपनी सीपीएमएफ के अलावा यातायात कंट्रोल के लिए 14 सौ जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है।