26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूजर ने लिखा – काशी जाने की ये हैं 10 वजह, PM ने ट्वीट कर दिया ये जवाब, अब हो रहा वायरल

Varansi News: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट का जवाब दिया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi tweet on Kashi

PM Modi tweet on Kashi

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए बाबा विश्वनाथ की नगरी की दिव्यता का बखान किया है। आपको बता दें कि ट्विटर पर वार्टिगो वारियर नाम से एक पोस्ट किया गया था कि आपको काशी की यात्रा क्यों करनी चाहिए, इसके पीछे 10 कारण हैं।

इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रिप्लाई करते हुई कहा, “मैं सहमत हूं लेकिन मैं यह भी जोड़ूंगा कि वजहों की ताताद 10 से अधिक हो जाती है। काशी सभी का इंतजार कर रही है और आने वाले सभी लोगों को यह मंत्रमुग्ध कर देगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर रिप्लाई देने वालों की का हूजूम उमड़ पड़ा है । हर कोई काशी की फेमस जगह और फेवरेट डिश गिना रहा है।

ट्विटर थ्रेड ने काशी जाने के इन 10 वजहों को बताया था
1. श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
2. गंगा आरती
3. गंगा घाट
4. गंगा स्नान
5. संकट मोचन हनुमान मंदिर
6. गंगा नदी में नाव की सवारी
7. काशी की चाट
8. गोदौलिया का मीठा पान
9. मलाइयो
10. कुल्लड़ चाय

यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए आध्यात्मिक शहर में आने के अपने अनुभवों को कमेंटकर बताया।