
Varanasi Bharat Milap
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी का ऐतिहासिक भरत मिलाप नाटी इमली भरत मिलाप मैदान पर अपने पारंपरिक स्वरुप में संपन्न हुआ। इस भरत मिलाप को देखने के लिए साढ़े 3 लाख से अधिक लोग भरत मिलाप मैदान में मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने इस भव्य और दिव्य मिलाप को दिल्ली से देखा और फिर अपने एक्स (पहले ट्विट्टर) अकाउंट से चार तस्वीरें साझा कर भावनात्मक सन्देश लिखा। बता दें कि इस भरत मिलाप में काशी नरेश के साथ पूरी काशी सम्मिलित होती है। मान्यता है कि कुछ पल के लिए यहां भगवान श्रीराम स्वयं उपस्थित होते हैं।
गर्व की हो रही अनुभूति
प्रधानमंत्री ने चार तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है कि 'काशी में लक्खा मेला के तहत होने वाला भरत मिलाप भारत की सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। पिछली करीब पांच सदियों से चली आ रही इस प्रस्तुति ने एक बार फिर प्रभु श्री राम के भक्तों को भावविभोर कर दिया। काशी के सांसद होने के नाते मुझे इस परंपरा को लेकर विशेष गर्व की अनुभूति हो रही है।'
चित्रकूट रामलीला समिति करवाती है भरत मिलाप
तुलसीदास के समकक्ष मेघा भगत द्वारा 480 साल पहले शुरू हुआ यह भरत मिलाप काशी ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। लाखों लोग यहां 14 वर्ष के वनवास के बाद चारों भाइयों का मिलान देखने के लिए आते हैं। ठीक 4 बजकर 40 मिनट पर अस्ताचलगामी सूर्य की किरणे भरतमिलाप के चबूतरे पर पड़ी तो राम और लक्ष्मण 14 वर्षों से इंतजार कर रहे भरत और शत्रुघ्न की तरफ दौड़ पड़े और उन्हें उठाकर गले से लगा लिया। जिसके बाद पूरा परिसर सियावर राम चंद्र की जय के नारों से गूंज उठा और इसी के बाद काशी नरेश की राजशाही सवारी मेला स्थल से प्रस्थान की।
Updated on:
26 Oct 2023 11:07 am
Published on:
26 Oct 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
