
PM Modi Varanasi Visit
pm modi Varanasi Visit: यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Ganhdi) बुरे फंस गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष गुस्सा और बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं।
यूपी की ताजा खबरें: UP News in Hindi
भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Naya Yatra) के दैरान वाराणसी में अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा, “मेरे पास कई युवा आए, जिन्होंने मुझे बताया कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता। यह अमीरों का हिंदुस्तान है। आपका नहीं, आप बस सोए हुए हो। आपका काम भारत माता की जय, जय श्री राम करना है, उनका काम पैसे गिनने का, आपका काम इधर उधर देखने का, नहीं सुधरे तो भूखे मर जाओगे।”
इसके बाद जब राहुल की यात्रा अमेठी पहुंची तो यहां उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “वाराणसी में हमने यूपी की सच्ची हालत देखी है। सड़क पर युवा शराब पिए लेटे हैं। शराब पीकर युवा बाजा बजर नाच रहे थे। जो बेचारा रोजगार चाहता है, वह पेपर देता है तो पेपर लीक हो जाता है। बेरोजगारी के कारण युवा परेशान है।' राहुल ने आगे कहा कि अंबानी, अडाणी का बेटा विडियो नहीं देखता। अडाणी का बेटा धन गिनता है। अमित शाह के बेटे ने जीवन में कभी बैट नहीं पकड़ा, लेकिन वो हिन्दुस्तान का क्रिकेट चला रहा है। इस देश के गरीब के लोगों के पास धन नहीं है और सरकार अमीरों का हजारों करोड़ माफ कर रही है।”
Updated on:
23 Feb 2024 04:19 pm
Published on:
23 Feb 2024 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
