
Pm Modi visit
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने के बाद बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (TFC) पहुंच गए हैं। टीएफसी यानी दीन दयाल हस्तकला संकुल में पीएम मोदी भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
27 लाख पौधरोपण की पीएम ने की शुरूआत
पीएम नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के 18 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पंचकोशी मार्ग पर स्थित हरहुआ के कन्या विद्यालय पहुंचकर आनंद वाटिका में पौधरोपण कर अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 27 लाख पौधरोपण अभियान की शुरूआत की। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पूजन के साथ आनंद कानन वाटिका के लिए पौधरोपण के दौरान पीपल लगाया। इसके बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचकर इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में देशव्यापी अभियान का शुभारंभ करने आए हैं। पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण कर किया। जहां पीएम के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के परिवार से अनिल शास्त्री, सुनील शास्त्री और सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे।
राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, नवीन कपूर, नीलरतन पटेल, बीपी सरोज, केदारनाथ सिंह, अपराजिता सोनकर, मृदुला जायसवाल आदि लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
Published on:
06 Jul 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
