11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी को 1583 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, यह होंगे कार्यक्रम, जानें क्या योजनाएं हैं शामिल

PM Modi will give 1583 crore schemes gift to Varanasi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करीब आठ महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी करीब पांच घंटे यानी 300 मिनट काशी में रहेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काशी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

2 min read
Google source verification
PM Modi will give 1583 crore schemes gift to Varanasi

PM Modi will give 1583 crore schemes gift to Varanasi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. PM Modi will give 1583 crore schemes gift to Varanasi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करीब आठ महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी करीब पांच घंटे यानी 300 मिनट काशी में रहेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काशी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग, क्रूज और रो-रो समेत करीब 1583 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। इसके साथ ही कुछ नयी योजनाओं की बुनियाद भी रखेंगे।

यह है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी तीन अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिन खास परियोजनाओं का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे उनमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मल्टी लेवल पार्किंग गोदौलिया, यूपी के सबसे बड़े सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और स्किल डेवलपमेंट सेंटर, गंगा में पर्यटन के विकास के लिए दो रो-रो का संचालन, राजघाट से अस्सी तक जलयान यानी दो मंजिला नया क्रूज, 84 घाटों पर सूचना पट्ट, वाराणसी गाजीपुर रोड पर आशापुर आरओबी-नीर निर्मल परियोजना, 14 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन, बीएचयू में रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ थैलमोलाजी शामिल है। इसके अलावा बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग और 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का निर्माण और चौड़ीकरण, दो पेयजल योजना, चार पार्कों का सुंदरीकरण, चार स्कूल और कॉलेज में तीन महिला छात्रावास क्लास और केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट का स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर, आईटीआई महगांव, राजघाट प्राथमिक स्कूल आदमपुर, सिस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजना, ट्रांस वरुणा भी शामिल है।

यह योजनाएं भी शामिल

लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग, करखियाव में औद्योगिक क्षेत्र में मैंगो और वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण ,कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट, मुकीमगंज और मछोदरी में सीवर लाइन परियोजना, रायफल और पिस्टल शूटिंग रेंज का निर्माण, 47 ग्रामीण संपर्क मार्ग, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर इकाई का कार्यालय भवन, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर नल योजना शामिल है।

सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 133 परियोजनाओं की सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में 100 से अधिक करोड़ की 133 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 39.53 करोड़ के 48 कार्यों का शिलान्यास और 40.71 करोड़ की लागत से हुए 75 कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया। ज्यादातर परियोजनाएं नगर निगम की हैं, जो ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हैं। लोकार्पण, शिलान्यास का कार्यक्रम बुधवार 11 बजे से शुरू हुआ।

सबका साथ-सबका विकास पर काम कर रही सरकार

मुख्यनंत्री ने कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण पाने के राज्य सरकार के प्रयासों में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने का भी भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि यूपी सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। पूरी दुनिया में लोग कोरोना से त्रस्त हैं। लॉकडाउन के कारण सारी गतिविधियां ठप पड़ी हैं, लेकिन गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में कोरोना का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के साथ-साथ विकास की परियोजनाओं को भी तेजी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। सभी के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें:5 घंटे के दौरे में पीएम मोदी वाराणसी को देंगे पांच बड़ी सौगात, 1583 करोड़ की योजनाओं का तोहफा काशी को देंगे

ये भी पढ़ें: किचन में रखे सामान कोरोना से लड़ाई में करेंगे मदद, आयुष कवच ऐप का नया फीचर 'आयुर्वेद किचन' बताएगा घरेलू नुस्खों से इलाज