21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kashi Vishwanath Dham Inaugration: काशी विश्वनाथ की प्रधानमंत्री मोदी ने की पूजा, कॉरिडोर का निर्माण करने वालों पर पुष्प वर्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही घंटों में काशी के लोगों को काशी विश्वनाथ धाम की सौगात देंगे। 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण अब से कुछ ही देर में होने वाला है। मंदिर का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
काशी विश्वनाथ की पूजा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी, कॉरिडोर का निर्माण करने वालों पर की पुष्प वर्षा

काशी विश्वनाथ की पूजा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी, कॉरिडोर का निर्माण करने वालों पर की पुष्प वर्षा

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही घंटों में काशी के लोगों को काशी विश्वनाथ धाम की सौगात देंगे। 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण अब से कुछ ही देर में होने वाला है। मंदिर का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में होने जा रहा है। राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने बताया कि 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हुआ है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने काल भैरव मंदिर में आरती की। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

मजदूरों पर पुष्प वर्षा

कॉरिडोर निर्माण में काम करने वाले मजदूरों पर पीएम मोदी ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान पीएम ने मजदूरों के बीच बैठकर फोटो भी खिचवाई। इस दौरान मजदूर काफी प्रसन्न दिखे। पीएम ने सभी से बातचीत भी की। उनसे कुशलक्षेम पूछते हुए निर्माण कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।

बिग स्क्रीन पर देख रहे कार्यक्रम

भोलेनाथ की नगरी काशी में लोग सड़कों पर खड़े होकर लोकार्पण समारोह को टीवी पर देख रहे हैं। शहर के गली चौराहों पर जगह-जगह बिग स्क्रीन लगाई गई है। इस समारोह की पूरे देश में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

इससे पहले पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा में डुबकी लगाने का बाद, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मां गंगा की गोद में उनके स्नेह ने कृतार्थ कर दिया. ऐसा लगा जैसे मां गंगा की कलकल करती लहरें विश्वनाथ धाम के लिए आशीर्वाद दे रही हैं. हर हर महादेव। हर हर गंगे।