बीजेपी को चुनाव से पहले एक और परीक्षा देनी है वह टिकट वितरण को लेकर है। बीजेपी में एक सीट पर दर्जनों प्रत्याशियों ने टिकट लेने के लिए अपना दांव चला है और जनवरी में टिकट की सूची जारी होती ही हंगामा मचना तय हैं। इसलिए बीजेपी का टिकट वितरण की परीक्षा पास करने के बाद ही चुनाव की परीक्षा देनी होगी। पीएम मोदी ने एक साथ 21 सौ करोड़ रुपये की सौगात दे कर विरोधियों की हवा निकाल दी है। सीएम अखिलेश यादव इन दिनों लगातार विकास कार्यों की शुरूआत करने में जुटे हुए हैं। बसपा भी लोक लुभावने वादे करके यूपी में सत्ता वापसी में लगी हुई है। कांग्रेस ने सपा से गठबंधन करने में सारी ताकत लगायी हुई है इसी बीच पीएम मोदी की नयी योजनाओं से विरोधियों की हवा निकाल सकती है। पीएम मोदी ने कैंसर संस्थान, सुपर स्पेशलियटी अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 150 बेड का अस्पताल आदि जो सुविधा दी है वह काशी की तकदीर बदलने वाली है।