
पीएम मोदी आज वाराणसी में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज करीब दोपहर 12:58 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया। पीएम मोदी आज काशी वासियों को 1565 करोड़ की सौगात देंगे। इसके साथ ही पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे।
पीएम मोदी काशी सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे। महिलाओं के साथ ही काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद करेंगे।
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह का भी हिस्सा बनूंगा: पीएम मोदी
वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज होने जा रहे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। इन परियोजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में और तेजी आएगी।
आज दोपहर करीब 1:30 बजे वाराणसी में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही 16 अटल आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके अलावा काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह का भी हिस्सा बनूंगा।
Updated on:
23 Sept 2023 01:34 pm
Published on:
23 Sept 2023 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
