25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले PM मोदी, शहीदों के ऋण से मुक्ति को बाबा विश्वनाथ और मां गंगे का आशीर्वाद लेने आया हूं

औढे की जनसभा में शहीद रमेश यादव को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू की अपनी बात।

less than 1 minute read
Google source verification
narendra modi

narendra modi

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बनारस में थे। इस मौके पर उन्होंने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढ़े में जनसभा को संबोधित किया। संबोधन की शुरूआत उन्होंने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के जवान और वाराणसी निवासी रमेश को श्रद्धांजलि देने के साथ की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सारे ऋणों से मुक्ति मिल सकती है पर शहीद के ऋण से मुक्ति पाना आसान नहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि शहीदों का ऋण उतारना सबसे मुश्किल है। मैं तो काशी आया ही इसी मकसद से हूं कि शहीदों के ऋण से मुक्ति के लिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगे का आशीर्वाद ले सकूं। आप सब का (काशी की जनता) का आशीर्वाद हासिल कर सकूं।

इधर प्रधानमंत्री ने शहीदों का जिक्र किया और उधर जनता के बीच से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। जनसभा में मौजूद जनता पूरे समय तक भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाती रही। इस बार प्रधानमंत्री का स्वागत भी जनता ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद से ही किया। हालांकि इसके जवाब में पीए ने खुद हर-हर महादेव का उद्घोष और बाबा विश्वनाथ को प्रणाम किया। उन्होंने आतंकवाद या आतंकवादी घटना का जिक्र तक नहीं किया। शहीद रमेश यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद वह सीधे अपने किए कार्यों पर लौट आए। अलबत्ता पीएम से पहले रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने जरूर कहा कि आतंकवाद पर मैं नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे।