
PM Modi Varanasi Visit Update: पीएम ने कहा अभूतपूर्व तरीके से योगी सरकार ने संभाला कोरोना प्रकोप
वाराणसी. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। उन्होंने बीएचयू में बटन दबाकर 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। बता दें कि इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा है और करीब आठ महीने बाद वह यहां पहुंचे हैं। बीएचयू ग्राउंड में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यूपी के लिए पहले भी योजनाएं तैयार होती थीं, लेकिन 2017 से पहले लखनऊ से रोड़ा लग जाता था। मुख्यमंत्री योगी हर काम पर बारिकी से नजर रखते हैं और उस काम को खुद ही संभालते हैं। पीएम ने कहा सीएम योगी काशी से लेकर पूरे प्रदेश में हो रहे कामों की निजी तौर पर निगरानी करते हैं।
नियंत्रण में माफिया राज
पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यूपी को आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। आज यूपी में कानून का राज है। 'माफिया राज' और आतंकवाद पर काबू पा लिया गया है। आज महिलाओं पर नजर रखने वाले अपराधी जानते हैं कि वे कानून से नहीं छिप पाएंगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व की गैर-भाजपा सरकारों पर भी इशारों में हमला बोला। उन्होंने कहा, 'यहां इच्छा शक्ति और स्वास्थ्य ढांचे के अभाव में छोटे-छोटे संकट भी विकराल हो जाते थे। यह तो बीते 100 सालों में दुनिया पर आई सबसे बड़ी आफत और महामारी है। इसलिए कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं। मैं यूपी में कोरोना वॉरियर्स और इस संकट से निपटने वाली पूरी टीम का आभारी हूं। आप लोगों ने जिस तरह से दिन रात जुटकर काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वह बहुत बड़ी सेवा है। मुझे याद है कि आधी रात में भी जब मैं यहां व्यवस्था से जुड़े लोगों को फोन करता था तो वह मोर्चे पर तैनात मिलते थे। कठिन समय था, लेकिन आपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी।'
काशी बन रहा पूर्वांचल का मेडिकल हब
पीएम मोदी ने कहा, 'काशी पूर्वांचल का बड़ा मेडिकल हब बन रहा है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है। वर्तमान में यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स लोकार्पण किया गया है।'
पर्यटन को बढ़ावा देगा रो-रो वेसल्स में किया गया काम
पीएम मोदी ने कहा, 'रो-रो वेसल्स काशी में पर्यटन के नए आयाम खोलेगा। हमारे नाविकों को भी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। डीजल बोट को सीएनजी में बदला जा रहा है। इससे उनका खर्च कम होगा, पर्यावरण को लाभ होगा और पर्यटकों को आकर्षित करेगा।'
Published on:
15 Jul 2021 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
